Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बीकानेर में बिजली कर्मचारी की हत्या का मामला, परिजनों ने मांगे पूरी नहीं होने तक शव लेने से किया इंकार

 
Rajasthan Breaking News: बीकानेर में बिजली कर्मचारी की हत्या का मामला, परिजनों ने मांगे पूरी नहीं होने तक शव लेने से किया इंकार

बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें बीकानेर के खाजूवाला थाना इलाके में विद्युत विभाग के जीएसएस पर कार्यरत संविदा कर्मचारी का बदमाशों ने धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी थी। जिस पर अब परिजनों ने हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तार के साथ परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए शव लेने से इंकार कर दिया है। परिजन पिछले 48 घंटे से अधिक समय से मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हुए है। प्रशासन उनसे लगात्तार समझाइश करने की कोशिश कर रहा है।

01

राजस्थान में होली दहन की शुरू हुई तैयारियां, इस बार इस शुभ मुहुर्त में किया जायेंगा होलिका दहन

बीकानेर के खाजूवाला विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार गोठवाल ने पुलिस को बताया कि जीएसएस 3पी बल्यूएम में पिछले डेढ़ साल से कार्यरत एक कर्मचारी को शिकायत मिलने के बाद ठेकेदार ने हटा दिया था। उसकी जगह नए कर्मचारी ओमप्रकाश निवासी केवाईड़ी को पांच-छह दिन पहले ही रखा गया था। मंगलवार सुबह पूर्व कर्मचारी दो युवकों के साथ जीएसएस  में पहुंचा और ओमप्रकाश के गले पर धारदार चाकू से एक बाद एक कई बार कर दिए। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी खाजूवाला में प्राथमिक उपचार के बाद ओमप्रकाश को बीकानेर रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। 

गर्मी में प्रदेश में बढ़ता आग का तांड़व, प्रशासन के पास बना हुआ है पर्याप्त दमकलों का अभाव

02

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। ओमप्रकाश ने मरने से पहले कागज पर लिखकर आरोपी और उसके साथ आए युवकों के नाम खिलकर पुलिस को दिए हैं। प्राथमिकी जांच में सामने आया कि आरोपी युवक नौकरी जाने से नाराज था। इस कारण उसने अपनी जगह संविदा पर नियुक्ति किए गए ओमप्रकाश की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया है।