Rajasthan Breaking News: हरिदेव जोशी पत्रकारिकता यूनिवर्सिटी विधेयक को लेकर सदन में हंगामा, विधानसभा में प्रस्ताव हुआ पारित
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज प्रश्नकाल के साथ विधानसभा सदन की कार्रवाई एक बार दोबरा शुरू हुई है। विधानसभा में मंगलवार को शून्यकाल के दौरान हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी संशोधन बिल पर बहस के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ। बिल पारित होने से पहले बिल का जनमत जानने के लिए भेजने वाले प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान बीजेपी ने हंगामा किया और सदन से वॉकआउट भी किया। बीजेपी ने ने इस पर मतविभाजन की मांग की और सभापति ने ध्वनिमत से ही जनमत जानने पर वोटिंग करवाकर प्रस्ताव खारिज कर दिया। नाराज बीजेपी विधायकों ने हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट किया।
कोटा में धारीवाल के बयान पर आज बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं के साथ नेता प्रहलाद गुंजल ने किया प्रदर्शन
आज विधानसभा में एक बार फिर हंगामा देखने को मिला है। बीजेपी विधायको ने एक बार सदन से वॉकआउट भी किया है। लेकिन वे दोबारा सदन की कार्रवाई में शामिल हो गए है। आज सदन में हरिदेव जोशी पत्रकारिकता यूनिवर्सिटी प्रस्ताव पर सदन में जमकर हंगमा हुआ। लेकिन बाद में यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। इसके बाद कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर सदन में दोबारा हंगाम देखने के मिला है। कोटा में द कश्मीर फाइल्स फिल्म से कानून-व्यवस्था प्रभावित होने का हवाला देकर धारा 144 लगाने पर हंगामा हुआ। बीजेपी विधायक संदीप शर्मा ने यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स को लेकर धार 144 लगाई गई है। क्या प्रशासन इतना पंगु हो गया कि मेले, त्योहार नहीं संभाल सकता? द कश्मीर फाइल्स तो पूरे देश में चल रही है, कहीं भी ऐसा नहीं किया गया। शर्मा के मामला उठाते ही सदन में पक्ष-विपक्ष में नोकझोंक के हालात बन गए। सदन में हंगामा होने लगा। इस बीच, सभापति ने संदीप शर्मा को बोलने से रोक दिया, हंगामा होते देख स्पीकर सीपी जोशी वापस सदन में आए। स्पीकर ने बाद में इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं दी है।
कोटा में त्यौहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए, आज से एक माह के लिए धारा 144 लागू
आपको बता दें कि सालासर में राम दरबार की मूर्ति गिराए जाने के मामले में आज सदन में हंगामा टल गया है। नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी के चैंबर में अलग से चर्चा की है। इस मुद्दे पर अब कल सरकार का सदन में जवाब आ सकता है। पहले बीजेपी की सदन में इस मुद्दे पर हंगामे का विचार था, लेकिन स्पीकर से चर्चा के बाद बीजेपी ने रणनीति बदल दी।