Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा में त्यौहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए, आज से एक माह के लिए धारा 144 लागू

 
Rajasthan Breaking News: कोटा में त्यौहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए, आज से एक माह के लिए धारा 144 लागू

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोटा में लगात्तार बिगड़ते कानूनी हालातों को देखते हुए 1 माह के लिए 144 लागू करने की घोषणा की गई है। कोटा जिले के कलेक्टर के आदेश के मुताबिक द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके चलते कोटा में आज से एक माह के लिए धारा 144 लागू की गई है। 

प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की दरो में फिर उछाल, लोगों को लगा महंगाई का बड़ा झटका

01

कोटा जिला कलेक्टर के आदेश में कहा गया है कि संवेदनशील त्योहारों जैसे महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, वैशाखी आदि के साथ ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही फिल्म द कश्मीर फाइल्स के मद्देनजर भीड़ के एकत्रीकरण, धरना प्रदर्शन, सभा और जुलूस पर रोक लगाना आवश्यक है। इसके चलते 22 मार्च यानि​ आज से 21 अप्रैल तक कोटा जिले में धारा 144 लागू रहेगी। ऐसे में अब इस आदेश के बाद आज से एक महीने तक कोटा में एक साथ एक जगह पर 5 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी। जिला प्रशासन के इस फैसले को लेकर कोटा उत्तर से बीजेपी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने बयान जारी कर कहा कि सरकार ने महिला मोर्चा के चंडी मार्च को देखते हुए कोटा में धारा 144 लगाई है। इसके पहले भी सरकार कोटा उत्तर में विशाल प्रदर्शन होने से पहले धारा 144 लगा चुकी है, लेकिन इसका कोई फर्क नहीं होगा। 

राज्य के विकास के लिए सीएम गहलोत ने की नई घोषणाएं, जयपुर में खुलेंगा महिला कोऑपरेटिव बैंक

02

बीजेपी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि कोटा में आज विशाल चंडी मार्च महिलाओं के द्वारा निकाला जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं मौजूद होंगी। पूर्व विधायक प्र​हलाद गुंजल का कहना है कि संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने जिस तरह का बयान विधानसभा में दिया था, उससे महिलाओं को मानसिक प्रताड़ना मिली है। ऐसे में दुनिया की कोई ताकत महिला चंडी मार्च को नहीं रोक सकती, चाहे पुलिस लाठीचार्ज करे या गिरफ्तारी करे।