Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सदन में दिए विवादित बयान पर यूडीएच शांति धारीवाल ने विधानसभा में मांगी माफी

 
Rajasthan Breaking News: सदन में दिए विवादित बयान पर यूडीएच शांति धारीवाल ने विधानसभा में मांगी माफी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के बलात्कार को लेकर विवादास्पद बयान के बाद प्रदेश में बीजेपी उन पर लगात्तार हमलावर होती नजर आई है। इस मुद्दे पर आज विधानसभा में भी हंगमा देखने को मिला है। अब मंत्री धारीवाल ने सदन में माफी मांगने की बात कही है और वे प्रदेश की महिलाओं से इस मामले पर मांफी मांगी है। 

01

शांति धारीवाल के बयान पर विधानसभा में हंगामा, विधायकों में हुई धक्का मुक्की में नीचे गिरे धारीवाल

बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री एसके धारीवाल ने कहा था कि बलात्कार के मामलों में हम नंबर-1  हैं, इन बलात्कार के मामलों के क्या कारण हैं? कहीं न कहीं गलती है।' उन्होंने कहा कि वैसे भी राजस्थान पुरुषों का राज्य रहा है, अब इसका क्या किया जाए। धारीवाल विधान सभा में पुलिस और जेलों की अनुदान की मांगों पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बलात्कार और हत्या के साथ बलात्कार के आंकड़े अलग हैं। हत्या के साथ बलात्कार में राजस्थान 11 वें नंबर पर है। हत्या के साथ बलात्कार में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है। उन्होंने कहा कि बलात्कार के मामले में राजस्थान पहले नंबर पर है। इसमें दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है। जबकि, तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है। धारीवाल तब ये बयान दे रहे हैं, जब गहलोत सरकार में तीन महिला मंत्री हैं। जिस समय संसदीय कार्य मंत्री ने बयान दिया उस समय विपक्षी विधायक सदन में मौजूद नहीं थे।

चुनाव आयोग की ओर से 403 में से 399 विधानसभा सीटों के रुझान जारी, यूपी चुनाव में बीजेपी को मिली जीत

02

अब मंत्री धारीवाल ने बलात्कार के बयान पर कहा है कि मैंने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है और उन्हें हर चीज में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है। यह जुबान की फिसलन थी, मैं कहना चाहता था कि इस प्रदेश में ये मर्ज कहां से आ गया, मैं सदन में इसके लिए माफी मांगता हूं। शांति धारीवाल के इस बयान पर आज राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर मांफी मांगने की मांग की है।