Aapka Rajasthan

Jaipur Diwali : जयपुर दिवाली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात और अभय कमांड सेंटर से रखी जा रही पैनी नजर

 
Jaipur Diwali : जयपुर दिवाली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात और अभय कमांड सेंटर से रखी जा रही पैनी नजर

जयपुर न्यूज डेस्क। जयपुर में दिवाली को लेकर बाजार सजकर तैयार हो चुके है। पांच दिवसीय दीपोत्सव को लेकर जयपुर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। जयपुर शहर में दिवाली से पहले सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दिवाली पर सभी जिलों के डीसीपी को सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जाब्ता उपलब्ध कराया गया है। वहीं ट्रैफिक के इंतजाम के लिए भी शहर में अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गयी है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानों के साथ ही आरएसी, हाड़ी रानी बटालियन, क्यूआरटी और होमगार्ड के हजारों जवान तैनात किए गए हैं। सभी पुलिस अधिकारियों को गश्त करने के सख्त निर्देश हैं। 

कोटा कोचिंग सिटी अब बन रहीं पर्यटन सिटी, सीएम गहलोत ने दिवाली से पहलेे दी 700 करोड़ रूपए के विकास की सौगात

01

दिवाली पर शहर में रोशनी देखने और खरीदारी के लिए आने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रमुख बाजारों में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सरकारी इमारतों और बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। एडिश्नल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने बताया कि जयपुर शहर में त्योहार को देखते हुए भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। जाम की स्थिति पैदा न हो इसको लेकर ज्यादा ट्रैफिक वाली जगह को वन-वे दिवाली पर वन वे किया जायेगा। बाजारों में भी खरीदारी के लिए काफी भीड़ देखने को मिल रही है। खरीददारी के साथ ही लोग रोशनी देखने के लिए भी भारी संख्या में लोग घरों से निकलते है। जिसके चलते शहर के परकोटे में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात रहेगा। जयपुर शहर में अभी ट्रैफिक व्यवस्थाओं के साथ ही असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है। 

दीपावली में जयपुर में यह रहेंगा ट्रैफिक रूट, परकोटे में 23 से लेकर 25 तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद

01

दिवाली से पहले शहर में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी जगह-जगह पर निगरानी बनाए हुए हैं. खास तौर पर बाजारों में नजर रखी जा रही है। शहर में पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए भी अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है। पुलिस जवानों के साथ ही होमगार्ड के जवान भी तैनात किए गए है।  एडिश्नल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि बाजारों में लोगों की संख्या को देखते हुए पुलिस ने विशेष इंतजाम किये है। शहर की सड़कों पर जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही व्यापारियों से भी समझाइश की गई है कि ट्रैफिक व्यवस्थाओ को सुव्यवस्थित बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। आमजन के साथ ही व्यापारियों को भी सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए जागरुक किया गया है।