Rajasthan Breaking News: आज रात्रि और कल दिन में शीतला माता का भरेंगा लक्खी मेला, दो साल बाद होगा मेले का आयोजन
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण शीतलाष्टमी को भरने वाला लक्खी मेला दो साल से नहीं भर रहा था। इस बार शीलकी डूंगरी स्थित शीतलामाता मंदिर पर 24 मार्च का रात्रि से 25 मार्च के दिनभर लक्खी मेले का आयोजन किया जाएगा। चाकसू उपखंड अधिकारी गोरधनलाल शर्मा एवं सीआई थानाप्रभारी यशवंत यादव ने संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों के साथ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए है। मेला आज रात से ही भरना शुरू होगा है और इसका समापन कल देर शाम को किया जायेंगा।
शीतला माता मंदिर ट्रस्ट महामंत्री लक्ष्मण प्रजापति ने बताया कि शीतला माता का मेला बड़ी माता, छोटी माता, बोदरी माता अथवा चेचक के प्रकोप से मुक्ति के लिए होता है। शीतलाष्टमी के दिन शीतला माता की पूजा-अर्चना, ठंडा खाना, ठंडा ही भोग लगाना परंपरा एवं लोक आस्था चली आ रही है। पहाड़ी पर निर्मित शीतला माता मंदिर पर चढऩे एवं उतरने के लिए अलग-अलग सीढिय़ां बनी हुई हैं। आज रात्रि से लोग इस मेले में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके है। पहले के समय में बैलगाड़ियों में बैठकर लोग इस मेले में पहुंचते थे। लेकिन अब समय के साथ परिवहन के साधन बदल चुके है।
नकल रोधी बिल पास होने के बाद शिक्षामंत्री बीडी कल्ला का बड़ा बयान, अब नकल करने वाले की खैर नहीं
वहीं, पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते इस मेले का आयोजन नहीं किया जा सका है। इसलिए इस बार मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है और आज से इस मेले की शुरूआत भी हो चुकी है। आज राजस्थान में बास्योड़ा का पर्व मनाया गया और कल ठंडे पकवानों से शीतला माता के भोग लगाया जायेंगा।