Rajasthan Breaking News: गर्मी शुरू होती ही प्रदेश में बढ़ने लगी पेयजल की समस्या, अलवर में महिलाओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही प्रदेश पेयजल की समस्या बढ़ने लगी है और इसे लेकर एक बार फिर महिलाओं के द्वारा प्रदर्शन करना भी शुरू हो गया है। आज अलवर के नयाबास स्थित ज्योति राव फुले सर्किल पर वार्ड नम्बर 24 के लोगों ने पानी की समस्या के चलते सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है। इस दौरान जाम में कुछ छात्राएं भी फंस गई थी। इसी बीच जब छात्राओं ने निकलने का प्रयास किया तो महिलाओं से झड़प भी दिखाई दी है।
किशनगढ़ में दिव्यांग पर बदमाशों ने किया बोलरो कार से हमला, शरीर की 22 जगह पर टूटी हड्डियां
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं से समझाइश कर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन महिलाओं ने जाम नहीं खोला। अलवर के वार्ड नंबर 24 की स्थानीय पार्षद सुमन चौधरी ने बताया कि वार्ड नंबर 24 और 29 की मनु मार्ग हाउसिंग बोर्ड में कॉमन टंकी बनी हुई है लेकिन पानी की टंकी नहीं भर पा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से काफी बार कहा कि कम से कम 6 घंटे पानी की सप्लाई का पानी की टंकी को भरवाया जाए लेकिन अधिकारियों का इस और कोई ध्यान नहीं है। इससे इन दोनों के वार्ड वासियों को पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।
अजमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बिजली विभाग के डिस्कॉम फीडर इंचार्ज को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में जनता को पानी की बहुत आवश्यकता होती है। इसलिए जलदाय विभाग को समय-समय पर पानी की सप्लाई देनी चाहिए, जिससे आमजन परेशान नहीं हो। महिलाएं पानी की समस्या को लेकर काफी बार जलदाय विभाग कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों को अवगत करवा चुकी हैं लेकिन आज तक पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ इसलिए आक्रोशित होकर महिलाओं ने आज जाम लगाया है।