Rajasthan Breaking News: नकल रोधी बिल पास होने के बाद शिक्षामंत्री बीडी कल्ला का बड़ा बयान, अब नकल करने वाले की खैर नहीं
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज विधानसभा में पेश हुए नकल और पेपरलीक विधेयक को लेकर मंत्री बीडी कल्ला का बड़ा बयान सामने आया है। राज्य के शिक्षामंत्री बीडी कल्ला का कहना है कि पेपर लीक और नकल को रोकने के लिए सरकार कानून ला रही है, जिसमें दोषियों को 10 साल तक की सजा के साथ ही सम्पत्ति कूर्क करने सहित अन्य प्रावधान किए गए हैं। यह कानून आने के बाद नकल करने और करवाने वाले लोगों की खैर नहीं होगी और किसी की हिम्मत नहीं होगी ऐसे मामलों में शामिल होने की।
अजमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बिजली विभाग के डिस्कॉम फीडर इंचार्ज को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा है कि रीट लेवल 1 की चल रही प्रक्रिया और जुलाई महीने में होने वाली नई रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर 28 मार्च को एक महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित होगी। इसको लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का कहना है कि 28 मार्च को एक मीटिंग होगी जिसमें जुलाई में होने वाली रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारियों सहित आगे भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा पर मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही दूसरी परीक्षा का सिलेबस को लेकर भी कवायद की जा रही है। लेवल 2 में विषयवार परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। इसके साथ ही साढ़े 15 हजार पदों पर लेवल 1 की प्रक्रिया जारी है जो जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
आज राज्य में 12वीं बोर्ड की परीक्षाए शुरू हुई जिसे लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने परीक्षार्थियों को टेंशन फ्री होकर परीक्षा देने की बात कही है। बीडी कल्ला ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सभी जिला कलेक्टर्स और एसपी के साथ मीटिंग करके निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, बच्चों को भरपूर नींद लेकर तैयारी करनी चाहिए। परीक्षा के दौरान अगर 5 मंत्रों का ध्यान रखेंगे तो कभी असफल नहीं होंगे। उन्होने छात्रों से कहा है कि परीक्षा के दौरान टीवी और सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए।