Rajasthan Breaking News: सरकार और गुर्जर प्रतिनिधि मंडल के बीच आज तीसरे दौर की वार्ता, तीन मांगों पर बनी सहमति और चौथी मांग पर फंसा पेंच
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सरकार और गुर्जरों की दूसरे दिन भी 7 घंटे की वार्ता पूरी तरह से बेनतीजा रही है और अब आज फिर से सरकार के साथ गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के साथ शाम 5 बजे वार्ता होगी। सूत्रों की माने तो तीन मांगों को लेकर गुर्जरों से सहमति बन गई, लेकिन चौथी मांग रीट भर्ती को लेकर पूरा पेंच फंसा है। रीट भर्ती 2018,प्रकियाधीन भर्तियों में गुर्जर 5 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहे है।लेकिन सरकार नियमों के तहत इस भर्ती में अभ्यर्थियों को लाभ नहीं दे सकती है और इसी के चलते अब तक की वार्ता विफल रही है।
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के साथ आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने के संबंध में सकारात्मक वार्ता। pic.twitter.com/OANLL5Fsao
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) November 29, 2022
देवनारायण योजना को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति संतुष्ट दिखी है। देवनारायण योजना को मजबूत करने को लेकर संघर्ष समिति की मांग थी, इसके अलावा आरक्षण आंदोलन में लगे मुकदमों को लेकर भी सहमति लगभग बन चुकी है। आंदोलन के दौरान गुर्जर समुदाय पर शेष 37 मुकदमों को वापस लेने की मांग की जा रही है। मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि एक मांग पर सहमति नहीं बन पाई,जिसको लेकर आज शाम 5 बजे फिर से मीटिंग होगी।
सीएम गहलोत और पायलट के बीच विवाद खत्म, पार्टी में एकजुटता का संदेश और भारत जोड़ो यात्रा पर फोकस
गुर्जर नेता विजय बैंसला का कहना है कि आज की मीटिंग से हमे उम्मीद है कि कुछ हल निकल जाए, क्योकि उम्मीद पर ही दुनिया कामय है। उन्होंने सीएम की तारीफ करते हए कहा कि सीएम गहलोत युवाओं को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। हमे उम्मीद है आज कोई निष्कर्ष निकले और वार्ता सफल हो।