Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: विधानसभा के सातवें बजट सत्र का आज अंतिम दिन, सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होंगी सदन की कार्रवाई

 
Rajasthan Breaking News: विधानसभा के सातवें बजट सत्र का आज अंतिम दिन, सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होंगी सदन की कार्रवाई

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज 9 मार्च से शुरू हुई 15वीं विधानसभा के सातवें बजट सत्र का आज अंतिम दिन है। 9 मार्च से शुरू हुए बजट सत्र में इस बार कुल 25 बैठकें हुई है। आज विधानसभा की अंतिम दिन की कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी, जिसमें चिकित्सा, स्वास्थ्य, खाद्य, उद्योग, जल संसाधन, सहकारिता, परिवहन और पशुपालन से जुड़े 24 तारांकित प्रश्नों के जवाब मंत्रियों की ओर से दिए जाएंगे। साथ ही आज 7 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए जनता से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जायेंगी।

बीकानेर में दर्दनाक हादसा, सेप्टिक टैंक साफ करने उतरे 4 मजदूरों की दम घुटने से हुई मौत

01

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का आज अंतिम दिन होने के चलते हर बार की तरह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज भी सभी विधायकों को रात्रि भोज देंगे। चाहे वह सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के विधायक, सभी मुख्यमंत्री आवास पर डिनर के लिए आज रात को भोजन करने के लिए जायेंगे। वहीं, इससे पहले ​आज विधानसभा में विधायक अमित चाचाण हनुमानगढ़ निवासी पवन व्यास की हत्या संबंधी प्रकरण में यथोचित कार्यवाही नहीं किए जाने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। सांभर साल्ट और इंदिरा गांधी नहर विभाग के वार्षिक प्रतिवेदन रखे जाएंगे। राजस्थान विधानसभा में आज सांभर साल्ट और इंदिरा गांधी नहर विभाग के वार्षिक प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखे जाएंगे। इनमें से उद्योग मंत्री शकुंतला रावत कम्पनी अधिनियम, 2013 की धारा 395 के अन्तर्गत सांभर साल्ट्स लिमिटेड का 56वां वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2020-21 सदन की मेज पर रखेंगी। इसके अलावा मंत्री भंवर सिंह भाटी इन्दिरा गांधी नहर विभाग के वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन वर्ष 2021-22 पर चर्चा की जायेंगी।

पेट्रोल और डीजल के दरों में लगात्तार वृद्धि, जयपुर में पेट्रोल 111.44 और डीजल 94.89 रूपए प्रति लीटर पहुंचा

02

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन जगदीश चन्द्र सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कालियां, खाटलबाना, साहूवाला और 6ए में कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियों के निर्माण से उत्पन्न स्थिति के संबंध में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। कोटा विधायक रामनारायण मीना विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पुलियाओं के पुननिर्माण/मरम्मत किए जाने के संबंध में सार्वजनिक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के खटकड-जैतपुर सड़क के सुदृढ़ीकरण संबंधी निर्माण कार्य में हो रहे विलम्ब से उत्पन्न स्थिति के संबंध में सार्वजनिक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी।