Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बीकानेर में दर्दनाक हादसा, सेप्टिक टैंक साफ करने उतरे 4 मजदूरों की दम घुटने से हुई मौत

 
Rajasthan Breaking News: बीकानेर में दर्दनाक हादसा, सेप्टिक टैंक साफ करने उतरे 4 मजदूरों की दम घुटने से हुई मौत

बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बीकानेर जिले से सामने आई है, जहां पर एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है। बीकानेर शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र के करणी औद्योगिक क्षेत्र में ऊन फोन फैक्ट्री में बने सेफ्टी टैंक साफ करने उतरे चार मजदूरों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना पर बीछवाल थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। चारो को पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया जहां चारों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।

प्रदेश में बढ़ती कोयले की कमी, कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में कोयला खत्म होने से बढ़ सकता बिजली संकट

01

बीछवाल पुलिस ने बताया कि ये हादसा करणी औद्योगिक क्षेत्र में ऊन फैक्ट्री में हुआ है। जहां इस फैक्ट्री में बने गंदे पानी के स्टोरेज के लिए बनाए गए सेफ्टी टैंक की सफाई करने चार मजदूर उतरे थे। गंदे पानी को मोटर से बाहर निकाल दिया था उसके बाद सतह पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए चार मजदूर सेप्टी टैंक में उतरे थे। जहां पर जहरीली गैस से चारो मजदूरों का दम घुटने लगा जिससे चारों मजदूर मौके पर ही बेहोश हो गए। मजदूरों को आनन-फानन में पीबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बीछवाल पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान कालूराम वाल्मिकी, लालचंद व चोरुलाल नायक व किसन बिहारी के रूप में हुई है।

भाजपा का पन्ना प्रमुख अभियान आज से हुआ शुरू, मिशन 2023 की रणनीति में जुटी बीजेपी

02

बीकानेर आईजी ओमप्रकाश ओर डीएम भगवती प्रवास कलाल घटना के बाद खुद मोके पर पहुंचे ओर घटना का जायज़ा लिया। वहीं आईजी ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटनाक्रम सामने आया है ईटीपी प्लांट था उसके पास स्टोरेज है। वेस्टेज स्टोरेज की सफाई के लिए 4 मजदूर गए थे और उनकी मृत्यु हो गई है। उसकी जांच चल रही है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद उनके शव परिजनों को सौप दिए जायेंगे। बीकानेर डीएम भगवती प्रसाद ने बताया कि चार श्रमिकों की मौत हुई है। यह दुखद घटना है और उनके परिवार के प्रति संवेदना है जो कुछ मदद हो सकेगी करेंगे।