Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पेट्रोल और डीजल के दरों में लगात्तार वृद्धि, जयपुर में पेट्रोल 111.44 और डीजल 94.89 रूपए प्रति लीटर पहुंचा

 
Rajasthan Breaking News: पेट्रोल और डीजल के दरों में लगात्तार वृद्धि, जयपुर में पेट्रोल 111.44 और डीजल 94.89 रूपए प्रति लीटर पहुंचा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि बीते कुछ समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है। सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। सोमवार को पेट्रोल 33 पैसे जबकि डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। जिसके बाद जयपुर में पेट्रोल की कीमत 111.44 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई है, जबकि डीजल की कीमत 94.89 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई है।

बीकानेर में दर्दनाक हादसा, सेप्टिक टैंक साफ करने उतरे 4 मजदूरों की दम घुटने से हुई मौत

01

आपको बता दें कि पिछले दिनों विभिन्न राज्यों में हुए चुनाव के दौरान पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी का सिलसिला थम गया था और इससे पहले बीते वर्ष दिवाली के मौके पर केंद्र की ओर से तेल की कीमतों में भी कटौती की गई थी। जिसके बाद राज्यों ने भी वैट कम करके आमजन को राहत दी थी. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद ही एक बार फिर से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते 7 दिनों की बात की जाए तो पेट्रोल पर तकरीबन 4 रुपए 33 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है जबकि डीजल पर 4 रुपए और 2 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है। प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऐसे में आज सुबह 6 बजे से राज्य में नई दरें लागू हो गई है।

पिछले 42 दिनों से होम्योपैथिक चिकित्सकों का आंदोलन जारी, आज विधानसभा के सामने करेंगे प्रदर्शन

02

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 30 पैसे और डीजल के दाम 35 पैसे बढ़ाए गए हैं, जिसके बाद राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99 रुपए 41 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 90 रुपए 77 पैसे हो गई है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 114.19 रुपये प्रति लीटर हो गयी तो डीजल की कीमत 98.50 प्रति लीटर हो गई है। यहां पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 31 पैसे की वृद्धि की गई और डीजल के दाम 37 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गये। वहीं, अभी पेट्रोल और डीजल के भाव और बढ़ाएं जाने की संभावना है।