Rajasthan Breaking News: जयपुर में आज कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल, मंत्री ममता भूपेश ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। जयपुर में आज कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जयपुर में आज कांग्रेस ने महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान में सीएम अशोक गहलोत सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहें है। इस वक्त सिविल लाइन फाटक पर बनाए गए धरना स्थल पर पार्टी नेताओं का आगमन जारी है और कुछ देर बाद सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा इस धरने में शामिल होने वाले है।

सिविल फाटक पर बनाए गए महंगाई मुक्त भारत धरना स्थल पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री ममता भूपेश ने केंंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मंत्री ममता भूपेश ने कहा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार जुमले बाजी कर चुनाव में जीत दर्ज की है और चुनाव जीतते ही, फिर महंगाई को बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा जब देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव थे, तब कीमतें रुकी थीं। लेकिन चुनाव खत्म होते ही रसोई गैस, दवाई, खाद पदार्थ, कापी किताबों के रेट बढ़ गए। इससे जनता की कमर तोड़ी जा रही है। आम जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। सरकार पांच किलो राशन फ्री देकर उससे ज्यादा अपनी जेबें भर रही है। महंगाई से जनता अब त्रस्त हो चुकी है और सरकार के खिलाफ आंदोलन पर उतरने लगी है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने आज राजधानी जयपुर में हल्ला बोल करते हुए केंद्र सरकार तक अपनी आवाज को पहुंचाने के लिए महंगाई मुक्त भारत अभियान शुरू किया है। इस कांग्रेस के कार्यकर्ता और सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा खुद सीएम अशोक गहलोत इस धरने में कुछ देर बाद शामिल होने वाले है।
