Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: श्रीगंगानगर में एक व्यक्ति की हत्या कर शव को सड़क पर जलाया, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

 
Rajasthan Breaking News: श्रीगंगानगर में एक व्यक्ति की हत्या कर शव को सड़क पर जलाया, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

श्रीगंगानगर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर श्रीगंगानगर जिले से सामने आ रहीं है। श्रीगंगानगर जिले में एक व्यक्ति की बेहरमी से हत्या पर शव को सड़क पर जलाने का मामला सामने आया है। लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को शव के पास लावरिस हालात में एक गाड़ी मिली है। पुलिस गाड़ी के नंबरों के आधार पर इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

झालावाड़ जिले में भीषण सड़क हादसे में कार में लगी आग, कार सवार 4 लोगों जिंदा जलने से दर्दनाक मौत

01

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि आज श्रीगंगानगर के राजियासर थाना इलाके कानोर गांव में सड़क पर एक व्यक्ति का ​जलाने का मामला सामने आया है। कानोर गांव के ठेठार सड़क के पास एक इनोवा गाड़ी खड़ी देखकर लोग जब इसके पास आए, तो वहां पर एक व्यक्ति का अधजला शव पड़ा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद राजियासर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से व्यक्ति के शरीर से आग को बुझाया गया। लावरिश इनोवा गाड़ी में काफी सारा खून भी बिखरा दिखाई दिया है। पुलिस ने बताया है कि यह गाड़ी हरियाणा नंबर की है और इसके मालिक के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रहीं है।

करौली में आज सुबह 9 बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में दी गई ढ़ील, लोगों को आवश्यक चीजों की खरीददारी की छूट

02

श्रीगंगानगर में देर रात हुए इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात उन्होने यहां पर दो तीन आदमियों का देखा है। लेकिन जब आग की लपटे दिखाई दी, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सड़क किनारे पड़े शव की आग को बुझाया है। पुलिस ने बताया है कि हत्या कर शव का जलाने का प्रयास किया गया है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। गाड़ी के नंबरों के आधार पर मामले की जांच की जा रहीं है। प्रारंभिक जांच यह गाड़ी हरियाणा नंबरों की होना सामने आया है।