Rajasthan Breaking News: बिजली समस्या को लेकर बीजेपी का आज हल्ला बोल, पैदल मार्च निकाल कर किया जायेंगा प्रदर्शन
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राज्य में अनिश्चित कालीन बिजली कटौती को लेकर आज प्रदेशभर में बीजेपी हल्ला बोल प्रदर्शन करने वाली है। बिजली समस्या को लेकर भाजपा की ओर से आज प्रदेशभर के सभी उपखंड कार्यालयों पर हल्ला बोला जाएगा। इस दौरान पैदल मार्च, प्रदर्शन, पुतला दहन और सभाएं करके ज्ञापन भी दिए जाएंगे। इस दौरान पार्टी अन्य कई मुद्दों का लेकर कांग्रेस सरकार का भी घेराव करेंगी।
प्रदेश में बीते 24 घंटे 35 नए कोरोना के मामले आए सामने, राजधानी जयपुर में 26 नए केस हुए दर्ज
राजस्थान में आप यदि बिजली-पानी या कानून व्यवस्था की शिकायत करने जा रहे है तो एक वकील और जमानती तैयार करके ही करिए, क्योंकि यहां तानाशाहों कि हुकूमत चल रही है। pic.twitter.com/NyZhw1yB5m
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) April 29, 2022
राज्य में बिजली संकट को लेकर सियासी पारा गर्माया हुआ है। गांवों के बाद अब संभाग मुख्यालयों पर भी बिजली कटौती की घोषणा के बाद प्रमुख विरोधी दल भाजपा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने सरकार का विरोध जताने के लिए अब सड़क पर उतरकर विरोध जताना तय किया है। राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि गहलोत सरकार बिजली आपूर्ति, कानून व्यवस्था समेत जनहित के सभी मामलों में फेल साबित हुई है। बिजली की मनमानी रेट्स और अनियमित सप्लाई से हर व्यक्ति परेशान है। इन सभी मुद्दों पर सुबह 11 बजे प्रदेशभर के उपखंड कार्यालयों और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा।
दौसा अपहरण और हत्याकांड मामले महिला आयोग का बड़ा बयान, पुलिस मामले को कमजोर करने में जुटी

इससे पहले कल भी भाजपा की ओर से राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा की ओर से जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार को जन विरोधी सरकार बताया। कहा- प्रदेश बिजली और पानी के संकट से गुजर रहा है, मुख्यमंत्री का ध्यान राजस्थान की जनता पर नहीं है।

ज्ञापन में बताया गया है कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों से अन्याय कर रही है। चुनाव में जो वादा किया था, उसको नहीं निभाया जा रहा है। सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में धांधली की जा रही है। बेरोजगारों को भत्ता देने की बात कहीं गई थी, लेकिन सरकार अपने वादों से मुकर गई है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। प्रदेश की जनता आम जरूरत बिजली और पानी के लिए तरस रही है।
