Rajasthan Covid Status: प्रदेश में बीते 24 घंटे 35 नए कोरोना के मामले आए सामने, राजधानी जयपुर में 26 नए केस हुए दर्ज
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कोरोना अपडेट खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में धीरे-धीरे कोरोना केसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में केस बढ़ने के बाद अब राज्य में भी इसका खतरा बढ़ गया है। यही कारण है कि राज्य में आज एक्टिव केस की संख्या 255 पर पहुंच गई। इसमें 75 फीसदी जयपुर में है। जयपुर में डराने वाली बात ये है कि जो एक्टिव केस मिले है, उसमें से 6 मरीज आरयूएचएस में भर्ती है, जिनमें एक मरीज को छोड़कर सभी आईसीयू में है।
पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा को बड़ा बयान, कहा— हम चाहते है राहुल गांधी ही पार्टी अध्यक्ष बने

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 6532 लोगों के सैंपल की जांच की थी, जिसके बाद 35 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। राजस्थान में जिलेवार केसों की स्थिति देखे तो सबसे ज्यादा 26 केस जयपुर में मिले है, जबकि धौलपुर में 4 और अजमेर, उदयपुर, सिरोही, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर में एक-एक नए कोरोना केस के मामले दर्ज हुए है।
आरपीएससी ने स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति निकाली, 6000 पदों पर होंगी जल्द भर्ती
राजधानी में #corona का फिर बढ़ता संक्रमण, पिछले 24 घंटे में सामने आए 26 नए केस..#Jaipur #CoronaUpdate #Rajasthan #COVID19 @UpendrraRai @raovsingh @SaharaSamayNHR @RajCMO @plmeenaINC pic.twitter.com/AiLDf2sCVt
— Sahara Samay NHR (@SaharaSamayNHR) April 28, 2022
राजधानी जयपुर कोरोना के सबसे ज्यादा केस आ रहे है। जयपुर में आज 17 एरिया में कोरोना के केस मिले है, इनमें सबसे ज्यादा मानसरोवर एरिया में 6 है। इसके अलावा सी-स्कीम में 3, मुरलीपुरा, वैशाली नगर, जगतपुरा में 2-2, प्रताप नगर, राजापार्क, मालवीय नगर, लालकोठी, जवाहर नगर, हसनपुरा, भांकरोटा, बरकत नगर, बापू नगर और आदर्श नगर में एक-एक केस मिले है।

राजस्थान में एक्टिव केसों की संख्या 250 से ऊपर हो गई। 30 मार्च के बाद राजस्थान के कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 250 से ऊपर पहुंची है। राज्य में वर्तमान में 255 में से 191 एक्टिव केस जयपुर में है। आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह के मुताबिक इन 191 एक्टिव केस में से 6 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती है, जिसमें से 5 मरीज सीरियस कंडीशन में है और आईसीयू में है।
