Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: दौसा अपहरण और हत्याकांड मामले महिला आयोग का बड़ा बयान, पुलिस मामले को कमजोर करने में जुटी

 
Rajasthan Breaking News: दौसा अपहरण और हत्याकांड मामले महिला आयोग का बड़ा बयान, पुलिस मामले को कमजोर करने में जुटी

दौसा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा जयपुर पहुंची और मीडिया से रूबरू होते हुए राजस्थान पुलिस पर अनेक सवालिया निशान खड़े किए। रेखा शर्मा ने दौसा दुष्कर्म प्रकरण को लेकर बताया कि वह अपनी टीम के साथ दौसा के लिए निकलीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें गुमराह किया गया है।

आरपीएससी ने स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति निकाली, 6000 पदों पर होंगी जल्द भर्ती


उन्होंने कहा कि पुलिस ने 20 किलोमीटर के रास्ते को 80 किलोमीटर का बना दिया और गुमराह करते हुए घुमाती रही है। जैसे-तैसे मृतका के परिजनों से मुलाकात हुई। तब पता चला कि पुलिस इस केस को कमजोर कर रही है। शर्मा ने पीड़िता के शव का आधी रात में अंतिम संस्कार किए जाने की बात को लेकर प्रशासन पर सवालिया निशान लगाया है। उन्होंने कहा कि ऐसी क्या नौबत आ गई थी, जो पीड़िता के शव का आधी रात को अंतिम संस्कार किया गया है।

प्रदेश में बीते 24 घंटे 35 नए कोरोना के मामले आए सामने, राजधानी जयपुर में 26 नए केस हुए दर्ज

02

शर्मा ने पुलिस के रवैए पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस प्रकरण से जुड़ी हुई फॉरेंसिक एविडेंस की कॉपी भी नहीं दे रही। जिसे लेकर उन्होंने डीजीपी से भी फोन पर बातचीत की, लेकिन उसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला। वहीं इस पूरे प्रकरण में मृतका के पति की भूमिका को लेकर भी शर्मा ने अनेक सवाल उठाए। पुलिस की ओर से प्रकरण में मृतका के पति के बयान दर्ज नहीं किए जाने पर भी नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस पूरे प्रकरण को लेकर गृह मंत्रालय को पत्र लिखेंगी। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने के लिए काफी लंबे समय से कोशिश कर रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें सीएम की तरफ से अपॉइंटमेंट नहीं दिया गया है।