Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजस्थान राज्यसभा चुनावों के लिए आज बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार भरेंगे नामांकन, बीजेपी ने उतरा दूसरा प्रत्याशी

 
Rajasthan Breaking News: राजस्थान राज्यसभा चुनावों के लिए आज बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार भरेंगे नामांकन, बीजेपी ने उतरा दूसरा प्रत्याशी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कुछ देर बाद राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों पर अगले महीने 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भाजपा के प्रत्याशी आज नामांकन करेंगे। राज्यसभा की चार सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला को जबकि भाजपा ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा बीजेपी ने डॉ. सुभाष चंद्रा को चुनावी मैदान में उतारकर इसे रोमांचक बना दिया है।

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में खेला बड़ा दांव, बीजेपी डॉ. सुभाष चंद्रा को बनाया दूसरा प्रत्याशी

01

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन मंगलवार को है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच एक जून को होगी। तीन जून तक नाम वापस ले सकेंगे और आवश्यक होने पर मतदान 10 जून को होना है। कांग्रेस व भाजपा के पार्टी सूत्रों के अनुसार, सभी उम्मीदवार आज यहां विधानसभा में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले राज्यसभा के कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी सोमवार को दिल्ली से जयपुर पहुंचे है। 

यूपीएससी की परीक्षा में राजस्थान के कई अभ्यर्थियों ने पाई सफलता, जानें इन अभ्यर्थियों के रैंक के बारें में


हवाई अड्डे पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की है। कांग्रेस उम्मीदवारों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की है। इसके बाद शाम को तीनों कांग्रेस प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की है। आज उनका नामांकन भरवाया जायेंगा।


वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के विधायकों और मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायकों की अलग-अलग हुई बैठकों में मंगलवार को नामांकन को लेकर विचार विमर्श किया गया। पार्टी सूत्रों से जानकारी सामने आई है कि डॉ. सुभाष चंद्रा को बीजेपी दूसरे प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतर रहीं है। इससे पहले भाजपा के उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में गए। वहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। तिवाड़ी यहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी उनके निवास पर जाकर मिले है।