Rajasthan Breaking News: जयपुर में कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने का आज 35वां दिन, 12 मई को शहीद स्मारक पर होगी महापंचायत
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में बड़ी संख्या में कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने का आज 35वां दिन है और कोविड स्वास्थ्य सहायक आज विभिन्न छात्र संघ अध्यक्षों के साथ मुलाकात कर उनसे समर्थन हासिल कर सकते है। इसके अलावा 12 मई को कोविड स्वास्थ्य सहायक महापंचायत कर किसान नेता राकेश टिकैत सहित विभिन्न किसान नेताओं के साथ शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग को सरकार के सामने रखेंगे।
जोधपुर हिंसा मामले में बड़ा अपडेट, देर रात 12 बजे तक खुली अदालत और 60 आरोपियों को मिली जमानत
#CHA कर्मचारियों के धरने के 35 वां दिन जारी! आज बड़ी संख्या में उदयपुर में प्रदर्शन!@Meera_ki_varta @ravichawla05 pic.twitter.com/lmwTCWAsnv
— Meeraki Varta (@Meera_ki_varta) May 5, 2022
जयपुर में करीब एक महीने से अधिक समय से कोविड स्वास्थ्य सहायक धरने पर बैठे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने अपने खून से एक हजार पोस्ट कार्ड लिखे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे। इसके अलावा कड़ी धूप में दो घंटे खड़े हो कर सीएम गहलोत का ध्यान आकर्षण किया। हाल ही सीएम अशोके गहलोत के जन्मदिन पर बर्थडे केक काट कर भी सीएम अशोक गहलोत से अपनी मांगों को मानने की गुहार लगाई है। लेकिन अभी प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।
भीलवाड़ा में दो युवकों पर किया गया जानलेवा हमला, तनाव बढ़ने के चलते लगाया गया भारी पुलिस जाप्ता

आपको बता दें कि कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने में सांसद किरोड़ी लाल मीणा, हनुमान बेनिवाल सहित कई नेता अपना समर्थन दे चुके है। साथ सीएम के ओएसडी के साथ भी कोविड सहायको की वार्ता हो चुकी है। लेकिन यह वार्ता बेनतीजा साबित हुई है। जिसके बाद अब कोविड स्वास्थ्य सहायक 12 मई को शहीद स्मारक पर महापंचायत करने वाले है। इसमें वे किसान नेताओं के समर्थन के द्वारा अपनी मांग सरकार के सामने रखेंगे।
चिंतन शिविर को बदला जाएगा चिंता शिविर में
— Uttam Chouhan (@UttamCh48836030) May 5, 2022
जल्द जल्दी ही #CHA की मांग पूरी नहीं होती है तो राजस्थान में होगा कांग्रेस का चिंता शिविर #CHA_चिंतन_शीवर_13_मई @KachhawaKashish @ashokgehlot51 @plmeenaINC @raj_indianews @zeerajasthan_ @raj_indianews pic.twitter.com/Rdx67R10kG
कोविड स्वास्थ्य सहायकों का कहना है कि कोरोना के समय जब हर कोई कोरोना वायरस से भयभीत था, उस समय सरकार ने हमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सहायकों के रूप में नियुक्त किया था। इस दौरान हम सब ने अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की जान बचाई। इसके बाद भी सरकार ने हमें नौकरी से हटा दिया। इससे अब हमारे सामने बेरोजगारी और भूख मरने की नौबत आ गई है। ऐसे में यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेंगी, तो कांग्रेस के चिंतन शिविर के दिन उदयपुर में भी बड़ा प्रदर्शन किया जायेंगा।
