Rajasthan Breaking News: भीलवाड़ा में एक समुदाय के दो युवकों पर किया गया जानलेवा हमला, तनाव बढ़ने के चलते लगाया गया भारी पुलिस जाप्ता
भीलवाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर भीलवाड़ा जिले से सामने आ रहीं है। भीलवाड़ा जिले के उपनगर सांगानेर में कल रात को दो युवकों पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। जिसके चलते क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया है। हमलावरों ने मारपीट के साथ ही युवकों की बाइक भी जला डाली। इससे हालत और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए। घायल युवकों को उपचार के लिए एमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां इस समय दोनो युवको का इलाज चल रहा है। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।
प्रदेश में एक बार फिर बढ़ता कोरोना का खतरा, बीते 24 घंटे में 63 नए मामले दर्ज और एक मरीज की हुई मौत
#Bhilwara : सांगानेर कस्बे में उपजे तनाव का मामला
— रामभक्त (@3stepsaheadd) May 5, 2022
भीलवाड़ा में बंद की गई इंटरनेट सेवा,डीएम आशीष मोदी ने जारी किए आदेश,आज दिन भर के लिए जिले में बंद रहेगा इंटरनेट
बुधवार देर रात 2 युवकों पर हुआ था हमला,दो युवकों पर हमले के आरोपियों की हुई पहचान
भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि सांगानेर के कर्बला रोड पर बैठे हुए दो युवकों जिनके नाम आजाद और सद्दाम है, पर कुछ लोगों ने हमला कर उनकी बाइक को आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक रामचन्द्र, एसडीएम ओम प्रभा और सुभाष नगर थानाधिकारी पुष्पा कासोटियां मौके पर पहुंचे। शुरूआत में कुछ लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घायलों को अस्पताल ले जाने का विरोध किया लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एहतियातन सांगानेर इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।
जोधपुर हिंसा मामले में बड़ा अपडेट, देर रात 12 बजे तक खुली अदालत और 60 आरोपियों को मिली जमानत

आपको बता दें कि भीलवाड़ा का उपनगर सांगानेर अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में माना जाता है और ऐसे में मामला और भी संवदेनशील माना जा रहा है जबकि प्रदेश में करौली, अलवर और अब जोधपुर में साम्प्रदायिक सौहार्द पर आंच आई है। इसी के चलते सांगानेर क्षेत्र में प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

इस मामले को लेकर भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि इन दोनों युवकों के साथ मारपीट और बाइक जलाने के मामलें की वजह अभी सामने नहीं आई है। दोनों घायलों की हालत खतरें से बाहर हैं। पुलिस टीम हमालवरों की तलाश में जुटी हुई है। कलेक्टर मोदी का कहना है कि घटनास्थल के आसपास शहर से बाहर जाने वाले सीसीटीवी फुटेज और सूचना के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, जिन व्यक्तियों ने यह वारदात को अंजाम दिया है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दें। शहर में शांति व्यवस्था को कायम रखें और प्रशासन का सहयोग करें।
