Rajasthan Breaking News: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आज बदला समय, जानें इसकी वजह
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में चल रही राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन आज अचानक परीक्षा का समय बदल दिया गया। शुक्रवार से प्रदेश भर में शुरू हुई यह परीक्षा में दो पारियों में रोजाना सुबह 9 से 11 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही थी। लेकिन आज सभी परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आधा घंटा देरी से सुबह 9.30 बजे से शुरू हुई। साथ दूसरी पारी भी आधा घंटा देरी से ही होगी।
Please sir (Raj govt) leave the corruption
— HARKESH Bhagat (@HARKESHBhagat2) May 16, 2022
Rajasthan police police constable examination @ashokgehlot51 @GovindDotasra @artizzzz @TheUpenYadav
परीक्षा के समय में बदलाव का परीक्षार्थियों ने जमकर विरोध जताया और परीक्षा केंद्रों के अंदर हंगामा किया। परीक्षार्थियों ने परीक्षा कक्ष में उपस्थित वीक्षकों से परीक्षा के देरी से शुरू होने का कारण पूछा लेकिन वह उन्हें संतुष्ट नहीं कर पाए। परीक्षा किस कारण से देरी से शुरू हुई इसका जवाब किसी भी केंद् पर परीक्षार्थियों को नहीं दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा में गड़बड़ी का अंदेशा जताते हुए समय पर पेपर दिए जाने की मांग की। लेकिन अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे की जगह पेपर 9.30 बजे दिया गया। जिस पर अधिकत्तर सेंटर्स पर परीक्षार्थियों ने वीक्षकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि देरी से परीक्षा शुरू करने का मतलब प्रशासन ने कोई गड़बड़ी है।
जयपुर जिले के चाकसू में दर्दनाक हादसा, पिकअप और बाइक की टक्कर में 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
Rajasthan police exam pic.twitter.com/B6cjQwHREJ
— RAHUL MEHTA (@rahulmehta05746) May 16, 2022
भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस बिनीता ठाकुर ने बताया कि परीक्षा इंटरनल प्रोसेस की वजह से देरी से शुरू हुई है। हालांकि वह इंटरनल प्रोसेस कौनसे है और इसके क्या कारण रहे इस पर ठाकुर ने कहा कि परीक्षा के बाद पूरे मामले परीक्षा देरी से शुरू होने के कारणों को खुलासा किया जाएगा। हालांकि दूसरी पारी की परीक्षा समय पर ही दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।

आपको बता दे कि राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई। इस परीक्षा के लिए राज्यभर में 470 परीक्षा केंद्रों पर करीब 19 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत है। 13, 14, 15 और 16 मई को दो पारियों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा समय से आधा घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। सुबह 9 बजे आयोजित होने वाली परीक्षा पर 8.30 बजे और दोपहर 3 बजे आयोजित परीक्षा में दोपहर 2.30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। लेकिन तय समय के बाद भी आज आखिरी दिन परीक्षा निश्चित समय से आधा घंटे देरी से शुरू हुई है।
