Rajasthan Breaking News: जयपुर जिले के चाकसू में पिकअप ने मारी बाइक के टक्कर, हादसे में 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर के चाकसू थाना इलाके में भीषण सड़क दुर्घटना की जानकारी सामने आई है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में रणनीति के तौर पर संपन्न हुए कांग्रेस का नव संकल्प चिंतन शिविर

जानकारी के अनुसार चाकसू थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई। यह हादसा हाईवे 12 के जयसिंहपुरा गांव में हुआ। सब्जी से भरी हुई पिकअप गाड़ी टोंक से जयपुर आ रही थी और बाइक सवार तीन युवक निवाई की ओर जा रहे थे। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार जारी है।

थानाधिकारी यशवंत सिंह यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे है। जिसके बाद पुलिस ने पिकअप और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने बताया कि एक युवक की घटनास्थन पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे ने उप-जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल युवक की हालत आभी भी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
