Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर के बाल सुधार गृह में बालक की हत्या से महकमे में मचा हड़कंप, पुलिस मामले की जांच में जुटी

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर के बाल सुधार गृह में बालक की हत्या से महकमे में मचा हड़कंप, पुलिस मामले की जांच में जुटी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर के टांसपोर्ट नगर स्थित बाल सुधार गृह में कुछ नाबालिगों ने 20 साल के एक बच्चे की हत्या कर दी। घटना देर रात की है। जब कुछ बच्चों ने एक साथ होकर नाबालिग सोनू पर हमला कर दिया। सोनू को उसके ही बिस्तर में मार दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने कमरे को बंद कर दिया है और एफएसएल टीम के आने के बाद ही कमरे को खोल कर साक्ष्य जुटाए जायेंगे।

डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा पर राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज, डूंगरपुर तहसीलदार ने दर्ज कराई रिपोर्ट

02

पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया कि हमले के दौरान मृतक अपने बिस्तर पर सोया हुआ था। इसी दौरान रात में कुछ नाबालिग कमरे में आए और सोनू पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इससे सोनू की बिस्तर में ही मौत हो गई। सुबह चौकीदार ने शव देख पुलिस कंट्रोल रूम और बाल सुधार गृह के अधीक्षक को जानकारी दी है। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस को सोनू के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर बाल सुधार गृह के अधिकारियों को मौके पर बुलाया है। बाल सुधार गृह में कुल 40 बच्चे बताए जा रहे हैं। हत्या करने वाले सभी बच्चे बाल सुधार गृह के अंदर ही हैं। जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है।

सीएम गहलोत ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई, प्रदेश में सरकार सस्ती और निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध

01

पुलिस ने बताया है कि मृतक बंटी उर्फ सोनू के खिलाफ जयपुर सहित अन्य इलाकों में 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर मारपीट, लूटपाट, हत्या के प्रयास और रेप सहित कई मामले दर्ज हैं। हत्या की वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। मृतक के परिजन भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने बाल सुधार गृह में मारपीट करने वाले कुछ बालकों को चिन्हित किया है।

02

पुलिस मृतक सोनू की हत्या के कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले नाबालिगों के खिलाफ भी हत्या और रेप के कई मामले पूर्व में दर्ज हो रखे हैं। बाल सुधार गृह में कुल 40 बच्चे बताए जा रहे हैं। हत्या करने वाले सभी बच्चे बाल सुधार गृह के अंदर ही हैं। जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच एफएसएल टीम के साक्ष्यों के आधार पर करने में जुटी हुई है।