Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा पर राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज, डूंगरपुर तहसीलदार ने दर्ज कराई रिपोर्ट
डूंगरपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि डूंगरपुर जिले की पंचायत समिति के सुरपुर ग्राम पंचायत में कल एसडीएम सहित 22 अधिकारी, कार्मिकों को बंधक बनाने के मामले में डूंगरपुर विधायक एवं यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा सहित 60 लोगों के खिलाफ सदर थाने में राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ है। डूंगरपुर तहसीलदार ने रिपोर्ट देते हुए यह मामला दर्ज कराया है।
#Dungarpur : SDM सहित अन्य अधिकारियों को बंधक बनाने का मामला, MLA गणेश घोघरा सहित करीब 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज@GaneshGINC @DmDungarpur @EtvAkhil @BalkaurDhillon @BJP4Rajasthan @alka_gurjar
— बनेंसिंह माल हरिपुरा बांदीकुई (@Banesinghmaal) May 18, 2022
सदर थाना अधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि कल सुरपुर ग्राम पंचायत में प्रशासन गांव के संग अभियान का फॉलोअप शिविर था और इस शिविर में कुछ लोग हाथों-हाथ कृषि भूमि आवंटन एवं पट्टों की मांग कर रहे थे जबकि एसडीएम मणिलाल तीरगर ने आवंटन प्रक्रिया पूरी करने के बाद पट्टों पर हस्ताक्षर करने की बात कही थी। इधर ग्रामीणों की सूचना पर डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा भी सुरपुर पहुंचे और हाथों हाथ पट्टे जारी करने की मांग रखी लेकिन एसडीएम ने साफ मना कर दिया। इससे मामला बढ़ गया और विधायक घोघरा के नेतृत्व में लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया।
सीएम गहलोत करेंगे आज कैबिनेट की बैठक, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक के मुद्दें पर होगी चर्चा

बाद में आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम सहित शिविर में आए सभी अधिकारी कार्मिकों को पंचायत भवन में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया था। वहीं विधायक सहित अन्य ग्रामीण पंचायत के बाहर धरने पर बैठ गए थे। धरने पर बैठे विधायक ने एसडीएम पर पट्टे जारी करने में अवैध वसूली के कारण पट्टों पर हस्ताक्षर करने में आनाकानी करने आरोप भी लगाए थे।

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने विधायक से समझाइश शुरू और 30 जून तक पट्टे जारी करने की बात पर सहमति बनी जिसके बाद करीब 2 घंटे तक बंधक बने रहे अधिकारी कार्मिकों को पंचायत भवन से मुक्त कराया गया था। इस मामले में डूंगरपुर तहसीलदार संजय सरपोटा की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा व अन्य धाराओं में डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा सहित 60 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी कार्रवाई अब शुरू की जा चुकी है।
