Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में बढ़ता लंपी वायरस का खतरा, सीएम गहलोत ने जिला प्रभारी मंत्रियों को दिए वायरस की रोकथाम के लिए जिले में दौरा करने के निर्देश

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश में बढ़ता लंपी वायरस का खतरा, सीएम गहलोत ने जिला प्रभारी मंत्रियों को दिए वायरस की रोकथाम के लिए जिले में दौरा करने के निर्देश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में पशुओं में लंपी वायरस का खतरा लगात्तार बढ़ता जा रहा है। इससे राज्य की गहलोत सरकार की चिंता बढ़ती जा रहीं है। सीएम गहलोत ने लंपी वायरस के संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार से मदद भी मांगी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों के पशुओं में लम्पी चर्म रोग का संक्रमण तेजी से फैला है, लेकिन जल्द ही इस पर नियंत्रण पा लिया जाएगा। गहलोत ने जिला प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में जाकर स्थिति जानने और आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए।  उन्होंने प्रभावित जिलों के जनप्रनिधियों से कहा कि वे स्थानीय पशुपालकों, किसानों, दुग्ध विक्रेताओं, गौशाला संचालकों के साथ बैठकें कर उन्हें जागरूक करें। 

प्रदेश में बढ़ता गायों में लंपी वायरस का कहर, सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार से मांगी मदद

01

सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार द्वारा दवाइयों, चिकित्सकों, एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यकताओं के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से हम इस संक्रमण से भी निजात पा सकेंगे।  गहलोत ने शुक्रवार को दिल्ली के बीकानेर हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लम्पी चर्म रोग की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक भी की है और जिला प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में जाकर स्थिति जानने और आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए।  

एसएमएस अस्पताल से बच्चा चुराने वाले बदमाश का नही लगा सुराग, पुलिस ने आरोपी पर रखा 5 हजार रूपए का ईनाम

02


सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि लम्पी वायरस की  रोकथाम के लिए विधायक, महापौर, जिला प्रमुख, प्रधान, सरंपचों सहित सभी जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।  वे अपने क्षेत्रों में दौरा करके पशुपालकों को जागरूक करें।  उन्होंने कहा कि जिस तरह कोरोना काल में विधायकों ने अपनी विधायक निधी से सहायता राशि दी थी, उसी तरह वे अब भी रकम जारी करें।