Rajasthan Breaking News: एसएमएस अस्पताल से बच्चा चुराने वाले बदमाश का नही लगा सुराग, पुलिस ने आरोपी पर रखा 5 हजार रूपए का ईनाम
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कीी बड़ी खबर में राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में 4 माह के दिव्यांश को ले जाने वाले आराेपी की तलाश कर रही 150 पुलिसकर्मियों की टीमें आरोपी को अभी तक पकड़ नहीं सकी है। बच्चा चोर की तलाश में पुलिस टीमें सीकर, दौसा, कोटा व मध्यप्रदेश के देवास, उज्जैन भेजी गई है। 10 टीमें एसएमएस हॉस्पिटल के आसपास, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के फुटेज खंगाल रही हैं। दो टीमें एसएमएस के आसपास आरोपी की फोटो दिखाकर पूछताछ कर रही हैं। लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है।
जालोर में जमीन विवाद को लेकर साधु ने की आत्महत्या, घटनास्थल से पुलिस को मिला सुसाइड नोट
जयपुर पुलिस ने अज्ञात युवक पर इनाम की घोषणा की है। पुलिस ने बच्चा चोर युवक पर 5 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती दिव्यांश के बड़े भाई आयुष के लिए खून देने वाले पवन से पूछताछ के बाद पुलिस टीमें कोटा व एमपी रवाना हो गई। पवन ने पुलिस को बताया कि बच्चा चोर की भाषा एमपी की थी। एमपी के देवास, उज्जैन व खरगोन में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। इसलिए पुलिस वहां के रिकॉर्ड खंगाल रही है।
प्रदेश में बढ़ता गायों में लंपी वायरस का कहर, सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार से मांगी मदद
यह व्यक्ति SMS Hospital , जयपुर से एक 4 माह उम्र का बच्चा चोरी करके ले गया है। इस घटना से सम्बन्धित कोई भी सूचना होने पर तत्काल 0141 -2388436/38 या +91 8949248193 पर सूचित करें।
— Jaipur Police (@jaipur_police) August 5, 2022
*सूचना देने वाले को उचित ईनाम दिया जायेगा। #Pursuit #Search #JaipurPolice #JaipurPoliceAtWork pic.twitter.com/8Rx92M4GXl
पुलिस ने दिव्यांश को चुराने वाले आरोपी की फोटो लगाकर 4 हजार पोस्टर छपवाए हैं। जिन्हें सभी सार्वजनिक स्थानों पर लगवाया जा रहा है। आरोपी पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। दिव्यांश के पिता अंकुर ने बताया कि इंदिरा रसोई पर खाना खाने के दौरान पवन से जानकारी हुई थी। पवन ने उनके बेटे के लिए खून दिया था। दिव्यांश चोरी होने के दौरान पवन भी एसएमएस अस्पताल में ही था। पुलिस ने एसएमएस हॉस्पिटल के आस-पास के इलाके से मोबाइल टावरों के डाटा एकत्र किए हैं। संदिग्ध नंबरों की जांच की जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि बच्चा चोरी का आरोपी वारदात के तीन दिन पहले तक एसएमएस हॉस्पिटल के चारों तरफ घूम रहा था। वारदात के बाद त्रिमूर्ति सर्किल की तरफ जाने के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।