Aapka Rajasthan

lumpy virus: प्रदेश में बढ़ता गायों में लंपी वायरस का कहर, सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार से मांगी मदद

 
lumpy virus: प्रदेश में बढ़ता गायों में लंपी वायरस का कहर, सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार से मांगी मदद

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में लंपी वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और अब इससे राजधानी जयपुर सहित कई जिले प्रभावित होते नजर आए है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के विभिन्न जिलों के गौवंशीय पशुओं में फैल रहे लंपी स्किन रोग पर चिंता जताते हुए कहा कि राज्य सरकार गौवंशीय पशुओं के प्रति सजगता एवं संवेदनशीलता बरतते हुए रोग नियंत्रण के सभी संभावित उपाय कर रही है। उन्होंने केन्द्र सरकार से गौवंश को बचाने के लिए आर्थिक एवं आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने और बीमारी के प्रभावी नियंत्रण में सहयोग करने के लिए आग्रह किया है। 

उदयपुर में पति ने की पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, घर से दूर जंगल में जाकर पति भी फांसी पर लटका

01

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के पशुपालकों से धैर्य बनाये रखने एवं गौशाला संचालकों, जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं से बीमारी के नियंत्रण एवं रोकथाम में राज्य सरकार का सहयोग करने की अपील की है। गहलोत ने कहा कि पशुधन राजस्थान के किसानों की जीवन रेखा है।  गौवंश पशुपालकों को अकाल की स्थिति में आर्थिक संबल प्रदान करते है।  सदियों से पशुपालक पशुधन के बल पर विपरित परिस्थितियों से लड़ते आ रहे हैं।  उन्होंने बताया कि प्रदेश की बहुमूल्य पशुधन सम्पदा की महत्ता को बनाए रखने, उनके विकास एवं पशुधन उत्पादन की अभिवृद्धि के साथ-साथ पशुपालकों और किसानों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराकर आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। 

प्रदेश में अगले 5-6 दिन होगी मानसून की बारिश, मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश की दी चेतावनी

02


मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि गौवंशीय पशुओं में लंपी स्किन रोग राजस्थान राज्य सहित देश के गुजरात, तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक, केरल, असम, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेष और मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में फैल रहा है।  प्रदेश के जैसलमेर, जालौर, बाड़मेर, पाली, सिरोही, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, चुरू, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, उदयपुर, अजमेर व बीकानेर जिलों में रोग की पुष्टि हुई है।  राज्य में अब तक 1.21 लाख पशु इस बीमार से प्रभावित हुए हैं। इनमें से 94 हजार पशुओं के उपचार उपरांत 42 हजार ठीक हुए हैं। 


मुख्यमंत्री ने बताया कि आपातकालीन आवश्यक औषधियां खरीदने के लिए संभाग स्तरीय अजमेर, बीकानेर और जोधपुर कार्यालयों को 8 से 12 लाख रुपये और बाकी प्रभावित जिलों को 2 से 8 लाख रुपये सहित कुल 106 लाख रुपये की अतिरिक्त राषि आवंटित की गई है।  यह राशि पूर्व में आपातकालीन बजट में समस्त जिला स्तरीय कार्यालयों तथा बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालयों को आवंटित राशि के अतिरिक्त जारी की गई है। इस संबंध में 6 अगस्त को केन्द्रीय कृषि एवं पशुपालन मंत्री के भी राज्य के दौरे पर आने की संभावना है।