Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामला, आरोपी भूपेन्द्र सारण के मकान पर आज चल सकता जेडीए का बुलडोजर

 
Rajasthan Breaking News: शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामला, आरोपी भूपेन्द्र सारण के मकान पर आज चल सकता जेडीए का बुलडोजर

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड भूपेन्द्र सारण के मकान पर आज जेडीए कार्रवाई कर सकता है। जेडीए की ट्रिब्यूनल कोर्ट में आज इस मामले पर सुनवाई होनी है। गुरुवार को सारण की पत्नी, भाई-भाभी की तरफ से अपील दायर करने के बाद कोर्ट ने जेडीए को नोटिस जारी करते हुए आज अपना पक्ष रखने के लिए कहा था। कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने तक जेडीए को कार्रवाई न करने के आदेश दिए थे।

सीएम बनना चाहते है मंत्री खाचरियावास, सोशल मीडिया पर मंत्री का ऑडियो हुआ वायरल

01

बता दें कि कल भूपेन्द्र की पत्नी एलची सारण, भाई गोपाल सारण की पत्नी इंदूबाला सारण और खुद गोपाल सारण ने अलग-अलग दो अपीले जेडीए की ट्रिब्यूनल कोर्ट में लगाकर नोटिस को चुनौती दी थी। साथ ही कार्यवाही न करने और स्टे देने का आग्रह किया था। ट्रिब्यूनल के अलावा सारण की तरफ से एक याचिका राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बैंच में भी लगाई गई थी। हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए याचिका को खारिज कर दिया। ट्रिब्यूनल कोर्ट को निर्देश दिए कि इस मामले पर जल्द से जल्द खत्म करें।

प्रदेश में फिर बढ़ी कड़ाके की सर्दी, मौसम विभाग ने कल से किया शीतलहर चलने का अलर्ट जारी

01

जेडीए ने 10 जनवरी को भूपेन्द्र सारण और उसके भाई गोपाल सारण के अजमेर रोड रजनी विहार स्थित मकान पर नोटिस जारी करते हुए 12 जनवरी तक अपना जवाब पेश करने के लिए कहा था। सारण के एडवोकेट ने कल कोर्ट में बताया- उन्होंने 11 जनवरी शाम को जवाब पेश करते हुए अपने स्तर पर निर्माण हटाने की बात कही। वहीं, जेडीए के एन्फोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी का कहना है कि 12 जनवरी शाम 5 बजे तक उनके या उनकी टीम के पास कोई लिखित में जवाब पेश नहीं किया गया। इसके चलते ही मकान मालिकों को कल लीगल नोटिस जारी करके शाम 5 बजे तक मकान खाली करने के लिए कहा गया था।