Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: खेलमंत्री अशोक चांदना की 2 घंटे सीएमआर में रूकने के बाद भी नहीं हो सकी सीएम गहलोत से मुलाकात

 
Rajasthan Breaking News: खेलमंत्री अशोक चांदना की 2 घंटे सीएमआर में रूकने के बाद भी नहीं हो सकी सीएम गहलोत से मुलाकात

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना ने 26 मई को ट्वीट कर मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव कुलदीप राकां से नाराजगी जताते हुए जलालत भरा मंत्री पद वापस लेने की बात कही थी वहीं, इस मामले में 27 मई को मुख्यमंत्री की ओर से यह बयान आया कि अशोक चांदना दबाव और टेंशन में हैं, उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। जिसके बाद इस मामले को सुलझाने के प्रयास भी शुरू हो गए हैं।

कोटा के विज्ञान केंद्र का सरकारी दफ्तर बना कर्मचारियों का घर, अब विभाग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

01

ऐसे में आज इसी कारण है कि खेलमंत्री अशोक चांदना अपने निवास से सीधे जयपुर पहुंचे और जयपुर आते ही वह मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए। हालांकि, इसमें भी बड़ी बात यह है कि करीब 3 घंटे से ज्यादा खेल मंत्री अशोक चांदना मुख्यमंत्री आवास में मौजूद रहे, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी और चांदना सीएम मिले बिना ही वहां से निकल चले गए। ऐसे में साफ है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्री अशोक चांदना से नाराज हैं। अब अशोक चांदना को शाम को मुख्यमंत्री आवास बुलाया है और कुछ देर बाद दोनों की मुलाकात हो सकती है।

कोटा में कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने किया शुभारंभ

02

बताया गया है कि आज सीएम के बिजी शेड्यूल टाइम की वजह से उनकी मुलाकात खेल मंत्री अशोक चांदना के साथ नहीं हो सकी है। वे आज एक तीये की बैठक में गए हुए थे और इस दौरान अशोक चांदना सीएम पहुंच गए है। ऐसे में उनको काफी इंतजार के बाद भी सीएम गहलोत नहीं मिल सके है। लेकिन अब सीएम गहलोत सीएमआर में पहुंच चुके है और कुछ देर बाद सीएम गहलोत और खेलमंत्री अशोक चांदना की मुलाकात होने वाली है। ऐसे में यह मुलाकात और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। जब उन्होने सोशल मीडिया पर इस्तीफे की मांग की है। ऐसे में देखना यह है कि क्या वे इस्तीफा देते है या फिर सीएम गहलोत उनको मना लेते है।