Rajasthan Breaking News: शाहपुरा में ड्राइवर को नशीला पदार्थ सूघांकर लूटी स्काॅर्पियो कार, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। जयपुर के शाहपुरा थाना इलाके में बदमाशों ने एक कार चालक को नशीला पदार्थ सूंघाकर स्काॅर्पियो कार लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाश कार चालक को राजपुरा पुलिया के पास पटकने के बाद कार लूटकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित कार चालक को बेहोशी की हालत में शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया है।
पीएम मोदी 1 नवंबर को करेंगे मानगढ़ धाम का दौरा, आज मन की बात कार्यक्रम में मानगढ़ शहीदों को किया याद

जानकारी के अनुसार एमपी निवासी ताहिर स्कार्पियो कार में सवारियां लेकर एमपी से खाटूश्यामजी के लिए आया था। यहां सवारियां खाटूश्यामजी के दर्शनों के लिए चले गए। इसके बाद कुछ लोगों ने ताहिर से बात कर उसकी कार में सवार हो गए। बदमाशों ने ताहिर को नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर दिया और कार लेकर शाहपुरा पहुंच गए। शाहपुरा के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित राजपुरा पुलिया के पास पहुंचने पर बदमाशों ने ताहिर को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पटककर फरार हो गए। आस-पास के ग्रामीणों ने यह देख शाहपुरा पुलिस को सूचना दी।
राजस्थान सहकारिता विभाग ने फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने की शुरू की तैयारी, जल्द करवाएं पंजीकरण

सूचना पर शाहपुरा हाइवे पुलिस के राजेश लांबा, थाना पुलिस ने सहायक उप निरीक्षक राजवीरसिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और बेहोश ताहिर को लेकर शाहपुरा के राजकीय उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों ने ताहिर का प्राथमिक उपचार किया और ताहिर की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जिले में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल कर मामले की जांच में जुटी है।
