Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पीएम मोदी 1 नवंबर को करेंगे मानगढ़ धाम का दौरा, आज मन की बात कार्यक्रम में मानगढ़ शहीदों को किया याद

 
Rajasthan Breaking News: पीएम मोदी 1 नवंबर को करेंगे मानगढ़ धाम का दौरा, आज मन की बात कार्यक्रम में मानगढ़ शहीदों को किया याद

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित मानगढ़ धाम का दौरा कर शहीदों का श्रदांजलि देंगे। आज मन की बात कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह जानकारी दी है।  खबर है कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से मानगढ़ धाम में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 550 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल जिला बांसवाड़ा और जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर मानगढ़ धाम स्थित है। मानगढ़ धाम गुजरात और मध्य प्रदेश की सीमा के नजदीक है। गुजरात में अभी चुनाव होने हैं, जबकि मध्य प्रदेश में अगले साल होंगे। ऐसे में विरोधी इसके कुछ राजनीतिक मायने भी निकाल रहे हैं। 

सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- गुजरात में चुनाव से बीजेपी घबराई हुई और केजरीवाल को यहां घुसना ही नहीं चाहिए

01

बता दे कि मानगढ़ का अपना एक ऐतिहासिक महत्व है। मानगढ़ 1913 में ब्रिटिश सेना द्वारा नरसंहार के लिए जाना जाता है, जिसमें गोविंद गुरु के नेतृत्व में लगभग 1500 आदिवासियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। मानगढ़ पहुंचने पर आनंदपुरी पंचायत समिति मुख्यालय से करीब चार किमी दूर एक पहाड़ नजर आता है, जो 109 साल पहले हुए नरसंहार का गवाह है और इसी वजह से इसे राजस्थान का जालियांवाला बाग भी कहा जाता है। यह पहाड़ खुद में नरसंहार की कहानी समेटे हुए है। इसका 80 फीसदी भाग राजस्थान और 20 फीसदी भाग गुजरात में पड़ता है। 

राजस्थान सहकारिता विभाग ने फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने की शुरू की तैयारी, जल्द करवाएं पंजीकरण

01

मानगढ़ गवाह है भील कोयतूरों के अदम्य साहस और अटूट एकता का, जो ब्रिटिश राज में कभी झुके नहीं, बल्कि एकजुटता दिखाई और अंग्रेजों को नाकों चने चबवा दिए। यह एकजुटता गोविंद गुरू के नेतृत्व में बनी थी, जो स्वयं बंजारा समाज लंबाडा से ताल्लुक रखते थे।  बावजूद इसके गोविंद गुरू का जीवन भील समुदाय के लिए समर्पित रहा। उनके नेतृत्व में हुए इस ऐतिहासिक विद्रोह के निशाने पर केवल ब्रिटिश ही नहीं थे बल्कि वे स्थानीय रजवाड़े भी थे जिनके जुल्मों-सितम से भील समुदाय के लोग त्रस्त थे।