Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजस्थान सहकारिता विभाग ने फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने की शुरू की तैयारी, जल्द करवाएं पंजीकरण

 
Rajasthan Breaking News: राजस्थान सहकारिता विभाग ने फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने की शुरू की तैयारी, जल्द करवायेंगी पंजीकरण

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान सहकारिता विभाग समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदारी की तैयारी में लगा हुआ है। 27 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। सहकारिता विभाग ने मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया है। राजफेड की प्रबंध निदेशक उर्मिला राजोरिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि राजफेड 1 नवंबर से मूंग, उड़द, सोयाबीन और 18 नवंबर से मूंगफली की खरीद शुरू करेगा। उपज खरीद के लिए केवीएसएस एवं जीएसएस पर 879 खरीद केंद्र बनाए गए है। 

जोधपुर में निजी स्कूल के हैलोवीन पार्टी में बवाल, बाहरी लड़कों ने की लड़कियों से छेड़छाड़

01

 राजस्थान सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीफ फसलों की खरीद के लिए तैयारी शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं पंजीयन के लिए तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। राजस्थान सहकारिता मंत्रालय ने प्रदेश में मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का फैसला लिया है। सहकारिता मंत्रालय द्वारा घोषित तारीखों के अनुसार राज्य में 879 खरीद केंद्रों पर मूंग, उड़द और सोयाबीन की 1 नवंबर से एमएसपी पर खरीदी की जाएगी है। वहीं 18 नवंबर से मूंगफली की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य की जाएगी। किन्तु इसके लिए किसानों को पहले पंजीकरण करना होगा। 

सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- गुजरात में चुनाव से बीजेपी घबराई हुई और केजरीवाल को यहां घुसना ही नहीं चाहिए

01

सहकारिता मंत्री आंजना ने कहा कि सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर मूंग, उड़द, सोयाबनी और मूंगफली की खरीद करेगी। सरकार ने इसके लिए किसान पंजीयन और मंडियों में खरीद के लिए तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। लेकिन खास बात यह है कि इसके लिए किसानों को पहले पंजीकरण करना होगा। उन्होंने ने कहा की प्रदेश में राजफैड द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण गुरुवार, 27 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। किसानों को कोई भी असुविधा नहीं हो इसलिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र और खरीद केंद्रों पर सुबह 9 बजे से सायं 7 बजे तक की गई है। किसान समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली की खरीद के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। या फिर वे ई-मित्र एवं खरीद केन्द्रों पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।