Rajasthan Breaking News: किरोडी लाल मीणा के साथ किए गए बर्ताव पर सतीश पूनिया का ट्वीट, प्रदेश में सरकार कर रहीं तानाशाही राज
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सरकार के द्वारा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ किए गए व्यवहार पर डॉ सतीश पूनिया ने सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि अशोक गहलोत ने राजस्थान को शर्मसार किया है कि भाजपा के वरिष्ठ सांसद और आदिवासियों की मुखर आवाज किरोडीलाल मीणा के साथ पुलिस ने अलोकतांत्रिक व तानाशाही कृत्य किया है। पुलिस ने उनको चारों ओर से घेर लिया जैसे वो कोई आतंकवादी है, वो अपने किसी निजी काम से जा रहे थे, जबकि ऐसा कोई प्रमाण नहीं था कि सरकार के कामकाज में कोई बाधा होती।
अशोक गहलोत ने राजस्थान को शर्मसार किया है कि भाजपा के वरिष्ठ सांसद और आदिवासियों की मुखर आवाज किरोडीलाल मीणा के साथ पुलिस ने अलोकतांत्रिक व तानाशाही कृत्य किया है: प्रदेश अध्यक्ष श्री @DrSatishPoonia pic.twitter.com/76qwVqTyoZ
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) May 12, 2022
आज से 15 मई तक उदयपुर में आयोजित हो रहे कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर को लेकर भी भाजपा ने हमला बोलना शुरू कर दिया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रेसवार्ता करते हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर पर सवाल खड़े किए, इसके साथ ही राजस्थान के विभिन्न जिलों में हो रहे दंगों और दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर भी भाजपा ने कांग्रेस और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़े सवाल खड़े किए। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने आरोप लगाते हुए कहा पूरे देश की नजर कांग्रेस के चिंतन शिविर पर है, लेकिन सबसे पहले राजस्थान की बहन बेटियां सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से जवाब मांग रही है। पूरा राजस्थान इस समय दंगों की आग में झुलस रहा है। राजस्थान में कांग्रेस का रुतबा खत्म हो गया है। बार बार लोकतंत्र की बात करने वाले मुख्यमंत्री को शर्मसार होना चाहिए। किरोड़ी लाल मीणा के साथ जो उदयपुर में हुआ उसकी मैं निंदा करता हूं।
प्रदेश में 10 जून को राज्यसभा की 4 सीटो के होगे चुनाव, बीजेपी और कांग्रेस में होगा रोचक मुकाबला
— भवानी सिंह चारण @ सीआई (@BhawaniSinghCI) May 13, 2022
सतीश पूनिया ने कहा कि कि जोहरी लाल मीणा के बेटे पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे, तो प्रदेश के जलदाय मंत्री के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप भी लगे, लेकिन इस पूरे मामले को दबाने का काम किया जा रहा है। एक दलित अधिकारी को 22 जगहों से तोड़ा गया,लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा की 6 फ्रेक्चर ही बताए और फिर मलिंगा को एक अरसे बाद गिरफ्तार करने की नौटंकी की गई। सरकार जिस तर्ज पर काम कर रही है वो सबको पता है। राजस्थान मे दंगों की फेहरिस्त से साफ है कि किसी ना किसी के संरक्षण में काम हो रहा है। प्रियंका गांधी को लेकर किए गए एक ट्विट की सजा आज भी गोठवाल भुगत रहे हैं।

सतीश पूनिया ने बीजेपी सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा के साथ किए गए सरकार के बर्ताव पर भी बड़ा बयान सामने आया है। सतीश पूनिया ने कहा है कि पुलिस ने उनको चारों ओर से घेर लिया जैसे वो कोई आतंकवादी है, वो अपने किसी निजी काम से जा रहे थे, जबकि ऐसा कोई प्रमाण नहीं था कि सरकार के कामकाज में कोई बाधा होती। किरोड़ी लाल मीणा के साथ जो हुआ उसको लेकर एसटी मोर्चा द्वारा मंडलों और जिलों पर ज्ञापन दिया जाएगा।
