Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजस्थान में 8वीं बार बढ़ाई गई पेट्रोल और डीजल की दरे, आज डीजल 82 पैसे और पेट्रोल 88 पैसे हुआ मंहगा

 
Rajasthan Breaking News: राजस्थान में 8वीं बार बढ़ाई गई पेट्रोल और डीजल की दरे, आज डीजल 82 पैसे और पेट्रोल 88 पैसे हुआ मंहगा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में लगात्तार पेट्रोल और डीजल की दरे बढ़ाई जा रहीं है। पेट्रोल और डीजल के दामों में 30 मार्च को एक बार फिर भारी बढ़ोतरी कर दी गई है। पिछले 9 दिनों में 8वीं बार पेट्रोल और डीजल के दामों में ये बढ़ोतरी की गई है। 30 मार्च को पेट्रोल के दाम 88 पैसे और डीजल के दाम 82 पैसे बढ़ाए गए हैं। इससे प्रदेश की जनता अब डबल मंहगाई का सामने कर रहीं है। इससे पहले 50 रूपए गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए है और अब टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी करने की संभावना जताई जा रहीं है।

जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर आज राजस्थान उत्सव कार्यक्रम, 2 साल बाद राजधानी में होंगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

01

पिछले 9 दिनों में ही जयपुर में पेट्रोल 9 रुपए 14 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है और पिछले नौ दिनों में ही 5 रुपए 71 पैसे डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। इस बढ़ोतरी में करीब आधा हिस्सा टैक्स के रूप में सीधे केंद्र और राज्य सरकार के खाते में जाता है। इसके पहले 27 और 28 मार्च को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कुछ कम यानी 50 से 30 पैसे की हुई थी, इससे ये उम्मीद बंधी थी कि शायद अब पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी पर लगाम लगे और रोज महंगाई का ये बोझ आम जनता पर न आए। लेकिन 29 और 30 मार्च को फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में करीब 80 पैसे की भारी बढ़ोतरी की गई है और उसके पहले 22, 23 और 25 तथा 26 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में करीब 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।

हाउसकीपर सीधी भर्ती 2022 के लिए 5 अप्रैल से आवेदन शुरू, कुल 33 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

01

आपको बता दें कि कच्चे तेल के दाम पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार स्थिर बने हुए हैं। ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम पिछले कुछ समय से लगातार 110 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ही स्थिर बने हुए हैं। लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में भारत में कोई स्थिरता नहीं है और पेट्रोल और डीजल के दामों में रोज तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इससे पहले पांच राज्यों में चुनावों के चलते पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रखे गए थे लेकिन चुनाव संपन्न होने के बाद अब लगात्तार पेट्रोल और डीजल के दरे बढ़ती जा रहीं है।