Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: हाउसकीपर सीधी भर्ती 2022 के लिए 5 अप्रैल से आवेदन शुरू, कुल 33 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

 
Rajasthan Breaking News: हाउसकीपर सीधी भर्ती 2022 के लिए 5 अप्रैल से आवेदन शुरू, कुल 33 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा हाउसकीपर सीधी भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत हाउस कीपर के कुल 33 पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 अप्रैल 2022 से शुरू होंगे जो कि 4 मई 2022 तक चलेंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हाउसकीपर के कुल 33 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया इसके तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र के 29 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए 4 पद रखे गए है।

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं, आज राजधानी जयपुर में होंगे कई रंगारंग कार्यक्रम

01

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा राजस्थान हाउसकीपर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है साथ ही इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी एवं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है। राजस्थान हाउसकीपर भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता के लिए भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय का स्नातक तथा होटल प्रबंधन एवं कैटरिंग की मान्यता प्राप्त संस्था से आवासीय संचालन और प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा या
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड की पुरानी स्कीम के अधीन हायर सैकण्डरी या सीनियर सैकण्डरी और मान्यता प्राप्त फूड काफ्ट संस्थान के होटल प्रबंधन एवं कैटरिंग के मान्यता प्राप्त संस्थान से हाउस कीपिंग में ट्रेड डिप्लोमा निर्धारित किया गया है।

जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर आज राजस्थान उत्सव कार्यक्रम, 2 साल बाद राजधानी में होंगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

02

इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान हाउसकीपर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क वर्ग के अनुसार अलग-अलग रखा गया है। सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु 450 रुपए राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु 350 रुपए औरसमस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु 250 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है।