RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Result 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल तक जारी कर सकता है, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा संपन्न करवाएं गए 10वीं और 12वीं की परीक्षा के बाद अब परीक्षार्थियों को इसके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार बना हुआ है। हाल ही में बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि राजस्थान बोर्ड कल यानी 1 जून 2022 को 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि बोर्ड ने अभी इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इससे संबंधित कोई भी नोटिफिकेशन भी जारी नहीं हुआ है। ऐसे में नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद ही रिजल्ट की घोषणा की जायेंगी।
आरबीएसई ने पिछली बार 10वीं 12वीं का रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह में घोषित किया था, क्योंकि बोर्ड पेपर ना होने के कारण आरबीएसई मार्किंग स्कीम को लेकर असमंजस की स्थिति में था। हालांकि इस बार बोर्ड ने कोरोना के बीच बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। कोरोना वायरस के चलते पिछली बार बोर्ड ने आरबीएसई 10वीं 12वीं की बोर्ड परक्षाएं रद्द कर दी गई थी, लेकिन इस बार बोर्ड ने ऑफलाइन मोड पर परीक्षाएं आयोजित की थी। जिसके लिए करीब 20 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च से 26 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसमें लाखों की संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया था। ऐसे में अब 20 लाख छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें राजस्थान बोर्ड द्वारा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट विषयवार तरीके से घोषित किया जाता है। बोर्ड पहले 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित करता है। इसके एक से दो दिनों के भीतर आर्ट्स और 10वीं के परिणाम एक साथ घोषित किए जाते हैं। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कल 12वीं साइंस और आर्ट्स का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। आरबीएसई की आधिकारिक साइट के माध्यम से आप अपना रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद आप rajeduboard.rajasthan.gov.in व rajresults.nic.in से अपना रिजल्ट देख सकते है।