Rajasthan Breaking News: जोधपुर में निजी स्कूल के हैलोवीन पार्टी में बवाल, बाहरी लड़कों ने की लड़कियों से छेड़छाड़
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जोधपुर जिले से सामने आई है। जोधपुर में जोधपुर में निजी स्कूलों के स्टूडेंट्स की शनिवार रात हुई हैलोवीन पार्टी में बवाल हो गया। यह हंगामा उस वक्त हुआ जब पार्टी में घुसे बाहरी लड़कों ने कुछ लड़कियों से छेड़छाड़ की। स्टूडेट्स ने उन्हें रोका तो बदमाशों ने मारपीट की और बाद में फोन कर वहां कई लोगों को बुला लिया। रिसोर्ट के बाउंसर्स ने उन्हें रोका तो परिसर में स्कॉर्पिया कार दौड़ाई। जिसकी चपेट में आकर रिसोर्ट का एक कर्मचारी घायल हो गया है।
राजधानी जयपुर में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को लूटा, बदमाश 15 लाख रुपए लेकर हुए रफूचक्कर

इस मामले को लेकर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी जुल्फीकार ने बताया कि घटना को लेकर अभी तक किसी ने रिपोर्ट नहीं दी है। यह पार्टी के अंदर ही झगड़े का मामला है। बच्चे आपस में ही झगड़ लिए। कई स्कूलों के बच्चे शामिल थे। डीएसपी के अलावा अन्य स्कूलों के स्टूडेंट भी हैलोवीन पार्टी कर रहे थे। पार्टी के अंदर ही किसी बात को लेकर आपस में बहस हो गई। कोई कहता है डीजे पर गाना बजाने की बात को लेकर झगड़ा हुआ, तो कोई कहता है लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई। अंदर सीसीटीवी नहीं है। बाहर सीसीटीवी लगे थे। हालांकि होटल या स्टूडेंट्स की तरफ से मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
सीएम गहलोत का आज गुजरात दौरे का तीसरा दिन, बनासकांठा के वीरमपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित

मिली जानकारी के अनुसार यह पार्टी पाल रोड स्थित अमरगढ़ रिसोर्ट में चल रही थी। जोधपुर के डीपीएस स्कूल के स्टूडेंट्स की यह पार्टी थी। स्टूडेंट्स ने बताया कि हर 6 महीने में वे मिलकर हैलोवीन पार्टी करते हैं। इसके लिए पास से ही एंट्री होती है। शनिवार को पार्टी में एंट्री पास खरीदकर कुछ बाहरी बदमाश शामिल हो गए। वे शराब के नशे में थे। उन्होंने छात्राओं के साथ डांस करने की कोशिश में छेड़छाड़ कर दी। साथी छात्रों ने उन्हें रोका तो फोन कर कई साथियों को बुला लिया। रिसोर्ट के बाउंसर्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे उनसे मारपीट करने लगे। हंगामा बढ़ा तो बदमाश अंधाधुंध स्कॉर्पियो दौड़ाने लगे। स्कॉर्पियो को बैक लेते समय रिसोर्ट का कर्मचारी चपेट में आ गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
