Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कांग्रेस के राज्यसभा टिकटों को लेकर उठने लगे सवाल, सीएम के सलाहकार संयम लोढा ने मांगा जवाब

 
Rajasthan Breaking News: कांग्रेस के राज्यसभा टिकटों को लेकर उठने लगे सवाल, सीएम के सलाहकार संयम लोढा ने मांग जवाब

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कांग्रेस के राजस्थान राज्यसभा टिकटों को लेकर अब सवाल उठाने लगे। राजस्थान की चार राज्यसभा सीटों पर 10 जून को होने वाले चुनाव के लिये कांग्रेस और भाजपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिये है। कांग्रेस ने राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को उम्मीदवार घोषित किया है। ये तीनों नेता राजस्थान के नहीं हैं। ऐसे में पार्टी आलाकमान के इस फैसले पर अब सवाल उठते हुए दिखाई दिए है।

बीजेेपी ने राज्यसभा चुनाव में खेला बड़ा दांव, घनश्याम तिवाड़ी को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार


राजस्थान राज्यसभा चुनाव के लिए बाहरी नेताओं को राजस्थान से प्रत्याशी बनाए जाने पर सवाल उठने लगे हैं। सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट करके कांग्रेस आलाकमान पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को टैग करते हुए कांग्रेस नवसंकल्प हैशटैग के साथ लिखा कि कांग्रेस पार्टी को यह बताना चाहिए कि राजस्थान के किसी भी कांग्रेस नेता/कार्यकर्ता को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाने के क्या कारण हैं?  वहीं, उनके इस ट्वीट पर राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा है कि आपने ही राजस्थान के बाहरी नेताओं को लेकर सलाह दी थी, लेकिन अब लगता है कि जिन नामों का आपको आस नहीं थी शायद वे सामने आ गए है।

बीकानेर के पूंगल में डिग्गी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, एक दूसरे को बचाने में गई तीनों की जान

01

आपको बता दें कि भाजपा ने राजस्थान से भाजपा के छह बार विधायक रहे घनश्याम तिवारी को पार्टी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो चुकी है और 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है। उल्लेखनीय है कि भाजपा के चारों राज्यसभा सदस्यों ओम माथुर, केजे अल्फोंस, रामकुमार वर्मा व हर्षवर्धन सिंह का कार्यकाल चार जुलाई को समाप्त हो रहा है। जिनके लिए 10 जून को चुनाव होने वाले है।


कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान से राज्यसभा चुनावों में घोषित तीनों उम्मीदवार सुरजेवाला, वासनिक और तिवारी को बधाई और शुभकामनाएं दी है। वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने भाजपा के उम्मीदवार घनश्याम तिवारी को राज्यसभा के लिये अवसर देने पर केन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।