Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बीकानेर के पूंगल में डिग्गी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, एक दूसरे को बचाने में गई तीनों की जान

 
Rajasthan Breaking News: बीकानेर के पूंगल में डिग्गी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, एक दूसरे को बचाने में गई तीनों की जान

बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर बीकानेर जिले से सामने आई है। बीकानेर के पूंगल गांव क्षेत्र भानीपुरा इलाके में डिग्गी में डूबने से तीन बच्चों की मौत की घटना सामने आई है। घटना दो दिन पुरानी है, जबकि जिला प्रशासन और आला पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी भी नहीं है। कल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए और उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। 

कांग्रेस ने जारी की राज्यसभा के उम्मीदवारों की लिस्ट, राज्य के एक भी नेता का नहीं आया नाम

01

बताया जा रहा है कि पूगल के भानीपुरा गांव में बनी एक डिग्गी के पास तीन लड़के बकरी चरा रहे थे। इनमें 18 वर्षीय कालुसिंह और 16 वर्षीय रामसिंह चचेरे भाई थे जबकि 10 साल का उपेंद्र सिंह इन दोनों का भांजा था और गर्मी की छुटि्टयों में ननिहाल आया हुआ था। गर्मी तेज होने के कारण एक लड़का नहाने के लिए डिग्गी में उतर गया। उसे वापस आता नहीं देखकर दूसरा और फिर तीसरा भी डिग्गी में उतरा। इस दौरान तीनों की मौत हो गई। शनिवार शाम इस बारे में पूगल पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी महेश कुमार शिला और कांस्टेबल राजेंद्र ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकलवाया। देर रात तक शव निकलने के कारण रविवार को इनका पोस्टमार्टम हुआ। रविवार को ही तीनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।

बीजेेपी ने राज्यसभा चुनाव में खेला बड़ा दांव, घनश्याम तिवाड़ी को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

02

इस घटना के बाद पुलिस ने प्रक्रिया पूरी की लेकिन आला अधिकारियों तक इसकी सूचना नहीं पहुंची। पूगल प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन को इस बारे में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई। घटना के बारे में आज सुबह प्रशासन को मीडिया से जानकारी मिली, तो प्रशासन ने पुलिस से इस बारें में रिपोर्ट मांग है। जिसके बाद आज पुलिस इस मामले की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजने की तैयारी में जुट गई है।

02

बीकानेर के कावनी गांव में रहने वाला उपेंद्र अपने नाना पेमू सिंह के घर आया हुआ था। इसी दौरान उसके नाना के भाई नरपत सिंह के बेटे कालू सिंह और राजूसिंह के बेटे राम सिंह के साथ वो बकरियां लेकर निकल गए। तीनों ही कपड़े खोलकर वहां नहाने के लिए उतरे थे। फिर एक दूसरे की जान बचाने के चक्कर में डूब गए और आसपास किसी के नहीं होने से उनको बचाया नहीं जा सका। इससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई है।