Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजस्थान परीक्षा तंत्र पर सवालिया निशान, वनरक्षक भर्ती पेपर लीक से आक्रोशित छात्रों ने किया बोर्ड का घेराव

 
Rajasthan Breaking News:  राजस्थान परीक्षा तंत्र पर सवालिया निशान, वनरक्षक भर्ती पेपर लीक से आक्रोशित छात्रों ने किया बोर्ड का घेराव

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि 12 नवंबर को वनरक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरी पारी का पेपर लीक होने से छात्रों में भारी आक्रोश देखने को मिला है। बता दें कि वनपाल भर्ती की पूरी परीक्षा ही सवालों के घेरे में आ गई है। वनरक्षक भर्ती 2020 में निकाली गई थी। दो साल से बेरोजगार परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, लेकिन तमाम दावों के बावजूद 12 नवंबर की दूसरी पारी का पेपर लीक हो गया। 100 में से 62 सवालों के जवाब वॉट्सऐप पर वायरल होते रहे और उसके सौदे होते नजर आये है। फिलहाल यह पेपर रद्द कर दिया गया, लेकिन 13 नवंबर की तीसरी पारी में भी 100 में से 50 सवालों के जवाब सोशल मीडिया पर शेयर होने की बात सामने आ रही है। ऐसे में पूरी भर्ती परीक्षा पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। 2300 पदों के लिए यह एग्जाम लिया गया था।

बाल दिवस पर कांग्रेस ने जयपुर में निकाली प्रतीकात्मक भारत जोड़ो पदयात्रा, सीएम गहलोत सहित कांग्रेस के कई मंत्री हुए शामिल

01

12 और 13 नवंबर को हुई वनपाल भर्ती परीक्षा-2020 में 12 नवंबर को दूसरी पारी का पेपर रद्द किया गया, इससे 4 लाख 2 हजार 129 अभ्यर्थी प्रभावित हुए हैं। इन्हें दोबारा जनवरी में परीक्षा देनी होगी। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है। इस परीक्षा में 2 लाख 11 हजार 174 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। पेपर लीक के विरोध में आज हजारों बेरोजगार जयपुर में जुटे है। जहां राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के नेतृत्व में कर्मचारी चयन बोर्ड के दफ्तर का घेराव किया है। 

विजय बैंसला की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की चेतावनी पर कांग्रेस का पलटवार, पीसीसी के सचिव जसवंत गुर्जर ने कही यह बात

01

राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी के मुताबिक पेपर रेलमगरा से लीक हुआ। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक तकनीकी कर्मचारी दीपक शर्मा को 100 में से 62 सवालों के जवाब वॉट्सऐप गंगापुर सिटी के पवन सैनी से मिले है। उसने 5 लाख में आंसर शीट का सौदा किया और दो लोगों को 6-6 लाख रुपए में बेचने के मकसद से वॉट्सऐप पर भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने अब तक 11 लोगों को हिरासत में लिया है। दीपक शर्मा को रेलमगरा से गिरफ्तार कर लिया। देर रात तक पुलिस ने दिल्ली समेत प्रदेश के 5 जिलों में दबिश दी। दिल्ली से भरत चौधरी नाम के युवक को भी पकड़ा गया है।

01

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने रविवार शाम कहा कि शनिवार को हुए दूसरी पारी के पेपर को रद्द कर दिया। जिन अभ्यर्थियों ने दूसरी पारी का पेपर दिया था, उनके लिए जनवरी में फिर से वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।