Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम गहलोत को भेजा इस्तीफा
डूंगरपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने आज विधायक पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। गणेश घोघरा ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भिजवा दिया है। सीएम को भेजे गए इस्तीफे में विधायक घोघरा ने सत्तारूढ़ विधायक होने के बावजूद उनकी बात की अनदेखी करने व जनता की आवाज उठाने पर प्रशासन की ओर से दबाए जाने के आरोप लगाए हैं। इस्तीफा भेजने के बाद प्रेस वार्ता में विधायक घोघरा ने जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया है।
जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में बुजुर्ग दंपति की मौत से फैली सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Despite having a ‘young leader’ in top leadership, Congress is not able to sustain youths in the party. After #HardikPatel, now Rajasthan Congress MLA from Dungarpur, Ganesh Ghogra resigns. He is also the president of Rajasthan Youth Congress. pic.twitter.com/1l5ur78ZSg
— Yatharth Mishra | यथार्थ मिश्र (@YatharthMishra_) May 18, 2022
डूंगरपुर जिले की सुरपुर पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत कल लगे फॉलोअप शिविर में विधायक व ग्रामीणों की ओर से डूंगरपुर एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियो व कार्मिको को बंधक बनाने के मामले में विधायक घोघरा सहित 60 लोगो के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने को मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद विधायक गणेश घोघरा ने विधायक पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। विधायक गणेश घोघरा ने लिखित में इस्तीफा मुख्यमंत्री को भिजवा दिया है।

अपने इस्तीफे में विधायक ने जिला प्रशासन पर जनता की आवाज उठाने पर उन्हें दबाने व सत्तारूढ़ विधायक होने के बावजूद उनकी बात की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।मुख्यमंत्री को विधायक पद से इस्तीफा भेजने के बाद विधायक गणेश घोघरा ने सर्किट हाउसे में पत्रकारों से बातचीत भी की है। इस दौरान उन्होंने कहा की आज सरकार में अधिकारी हावी हो रहे हैं। आधी रात को तहसीलदार को घर से उठाकर मुक़दमे दर्ज करवा रहे हैं। विधायक ने कहा लोगों को सालों से उनकी जमीन व घर का अधिकार नहीं मिला था। उसी को देखते हुए सरकार ने प्रशासन गांवों के संग अभियान शुरू किया गया था। लेकिन डूंगरपुर का जिला प्रशासन आदिवासियों के हकों को मारने में लगा है।

उन्होंने कहा की विधायक अगर जनता की आवाज उठाता है तो विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। विधायक गणेश घोघरा ने प्रशासन को चेतावनी दी है की पुलिस प्रशासन जितने मुक़दमे दर्ज करने हैं कर ले। जितनी धाराएं लगानी है लगा ले, वे जनता की आवाज दबने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि मैं एमएलए रहूं या ना रहूं, जनता की आवाज हमेशा उठाते रहेंगे और न्याय के खिलाफ कभी नहीं दबेंगे। इस दौरान विधायक गणेश घोघरा ने सरकार से जिला कलेक्टर, एसपी, एडीएम और एसडीएम को हटाने की मांग की है।
