Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: झुंनझुनूं में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक अधिशासी अभियंता को किया ट्रैप

 
Rajasthan Breaking News: झुंनझुनूं में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक अधिशासी अभियंता को किया ट्रैप

झुंनझुनूं न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर झुंनझुनूं जिले से सामने आ रहीं है। जहां पर एसीबी की टीम ने आज झुंझुनूं में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक अधिशासी अभियंता और उसकी पत्नी को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम इस वक्त आरोपी के घर पर तलाशी कर रहीं है और एसीबी की टीम उससे पूछताछ में जुटी हुई है। इससे अभी अन्य कई खुलासे किए जाने की संभावना बनी हुई है।

कांस्टेबल पेपर लीक मामले में किरोड़ी मीणा ने सरकार को घेरा, RPSC द्वारा ब्लैक लिस्टेड केंद्र पर कराई गई परीक्षा


झुंनझुनूं के खेतड़ी एसीबी की टीम ने इस ट्रैप कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि  परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा करवाये गये विभिन्न कार्यों के 5.54 लाख रुपये के बकाया बिलों के भुगतान की एवज में रिश्वत मांगी जा रही है. शिकायत के मुताबिक आरोपी अधिशासी अभियंता रामसिंह, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी-खंड खेतड़ी ने 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा था। जिस पर शिकायत का सत्यापन किया गया और आज ट्रैप कार्रवाई को अंजाम देकर रिश्वतखोर को रंगे हाथों दबोचा गया।

कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, अस्पताल की व्यवस्थाओं से दिखाई दिए नाखुश

02

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर आज आरोपी रामसिंह को उसके निवास पर परिवादी से 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बयान के अनुसार एसीबी टीम के पहुंचने पर आरोपी के कहने पर उसकी पत्नी इन्द्रा ने कथित रिश्वत राशि को चारपाई के नीचे फेंक दी थी। लेकिन टीम ने वहां से रिश्वत राशि बरामद कर ली है। बयान के अनुसार इस प्रकरण में उसकी पत्नी इन्द्रा को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।