Rajasthan Breaking News: महंगाई के विरोध में आज प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन, जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज प्रदेशभर में कांग्रेस के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जनता के साथ अपने घरों के बाहर, सार्वजनिक स्थानों पर गैस सिलेंडर, स्कूटर, बाइक, पेट्रोल/डीजल के खाली डिब्बे आदि पर माल्यार्पण कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही गैस, पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ भाजपा सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा।
भूराराम सिरवी सचिव राज. प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला प्रभारी के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सीएनजी, पीएनजी के दामों मेें की गई बेतहाशा बढ़ाेतरी के विरूद्ध जन आवाज को बुलंद करने के लिए गैस सलेंडर, स्कूटर, बाइक, पेट्रोल डीजल के खाली कनस्तर पर फूलमाला चढ़ाकर प्रदर्शन करेंगे। जिसमें समस्त ब्लाॅक एवं नगर से संबंधित प्रमुख कांग्रेसजनों सहित विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिले में निवासरत पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी, पीसीसी एवं एआईसीसी सदस्य, प्रकोष्ठ व विभाग अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी भाग लेंगे।
सीएम गहलोत का आज नागौर दौरा, माली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यकर्ताओं से करेंगे भेंट
4 अप्रैल यानि आज जिला मुख्यालय पर लोगों की भागीदारी के साथ जिला और शहर कांग्रेस कमेटियों द्वारा 'महंगाई मुक्त भारत धरना और मार्च' का आयोजन किया जाएगा। 7 अप्रैल को कांग्रेस कार्यकर्ता, फ्रंटल संगठन, विभाग और प्रकोष्ठ, श्रमिक संघों, यूनियनों और नागरिक/ सामाजिक समूहों द्वारा राज्य मुख्यालय पर इसी तरह का धरना और मार्च करेंगे। इसमें सभी जिला और शहर कमेटियों, ब्लाक कमेटियों, फ्रंटल संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों की सक्रिय भागीदारी होगी।