Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का आज नागौर दौरा, माली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यकर्ताओं से करेंगे भेंट
नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज सीएम अशोक गहलोत नागौर के दौरे पर जाने वाले है। सीएम गहलोत नागौर में होने वाले माली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे।सैनिक क्षत्रिय माली समाज नागौर के तत्वावधान में रामनवमी 10 अप्रैल को होने वाले तृतीय सामूहिक विवाह समारोह के लिए सीएम अशोक गहलोत को आमंत्रित किया गया है। जिसके चलते सीएम गहलोत समाज के इस कार्यक्रम के कार्यकर्ताओं से मिलने नागौर के दौरे पर जा रहें है।
सैनिक क्षत्रिय माली समाज नागौर के सामूहिक विवाह समारोह के अध्यक्ष पंवार ने इस अवसर पर भामाशाह को इस पुनीत व पवित्र कार्य के लिए सहयोग करने पर हार्दिक आभार जताया है। 10 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह के लिए सीएम अशोक गहलोत को आमंत्रित किया गया है। ऐसे में आज सीएम गहलोत के आगमन को देखते हुए पुलिस अधिकारियों द्वारा आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया तथा आयोजन समिति के पदाधिकारियों को आवश्यक सलाह सुझाव भी दिए है। आयोजन समिति के सदस्यों की ओर से आयोजन के निमित्त विभिन्न शहरों व तहसील केंद्रों पर समाज बंधुओं को आयोजन के निमित्त निमंत्रण भी दिए। माली संस्थान के उपाध्यक्ष रामजस भाटी, रामबक्ष सांखला, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र पंवार, कुनाराम सांखला द्वारा जायल व डीडवाना सहित विभिन्न स्थानों पर समाज बंधुओं के पदाधिकारियों को विवाह के निमित्त निमंत्रण देकर अधिकतम संख्या में पधारने का आह्वान किया।
करौली हिंसा मामले में बीजेपी ने गठित की कमेटी, आज भी जारी रहेंगा कर्फ्यू
सीएम अशोक गहलोत माली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के पदाधिकारियों से मिलकर उनसे इस सम्मेलन के बारें जानकारी लेगे और समाज के इस कार्यक्रम को उचित मार्गदर्शन भी देंगे। हालांकि सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 अप्रैल को प्रस्तावित है। लेकिन सीएम गहलोत आज ही नागौर दौर पर जा रहें है और आज वे इस सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ समाज के लोगों को एक जुटता का संदेश भी देंगे।