Rajasthan Breaking News: 14 दिनों में 12वीं बार हुई पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी, जयपुर में पेट्रोल के दामों में 44 पैसे की बढ़ोतरी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थ्ज्ञान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। क्रूड के दामों में पिछले दिनों गिरावट के बाद भी पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 14 दिनों में ही पेट्रोल डीजल की कीमतें 12वीं बार बढ़ चुकी है। जयपुर में पेट्रोल के दामों में 44 पैसे की बढ़ोतरी की गई है और डीजल के डीजल के दामों में 41 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद जयपुर में पेट्रोल के दाम 116 रुपए 27 पैसे प्रति लीटर हो चुके हैं और डीजल के दाम 99 रुपए 29 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं।
राजधानी जयपुर में आज निकाली जायेंगी गणगौर की सवारी, दो साल बाद होंगा इसका भव्य आयोजन
पिछले 14 दिनों में ही जयपुर में पेट्रोल के दाम बढ़े 9 रुपए 21 पैसे बढ़े हैं और पिछले 14 दिनों में ही जयपुर में डीजल के दाम 8 रुपए 57 पैसे बढ़े हैं। ऐसे में आज से राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम 116 रुपए 27 पैसे प्रति लीटर हो चुके हैं और डीजल के दाम 99 रुपए 29 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं। वही, देश में सबसे मंहगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में मिल रहा है। श्रीगंगानगर में अब पेट्रोल के दाम 121 रुपए 17 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम 103 रुपए 71 पैसे प्रति लीटर पहुंच गए है। राजस्थान आज सुबह 6 बजे से पेट्रोल और डीजल के नए भाव लागू किए जा चुके है। अभी पेट्रोल और डीजल के भाव फिर बढ़ने की संभावना है।
सीएम गहलोत का आज नागौर दौरा, माली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यकर्ताओं से करेंगे भेंट
पेट्रोल- डीजल की कीमतों में आज भी उछाल आय़ा है। शुक्रवार को मिली एक दिन की राहत के बाद फिर पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़े है। सरकारी ऑयल कंपनियों ने पिछले दिनों चुनावों के चलते पेट्रोल- डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया था। वहीं अब अपने घाटे को पूरा करने के लिए पिछले महीने 22 मार्च से ही पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों का सिलसिला जारी है। इस बीच केवल दो दिन पेट्रोल- डीजल की कीमतें नहीं बढ़ी है। आज फिर पेट्रोल- डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 40 पैसे का इजाफा हुआ है। यह 14 दिनों में 12 बार है जब पेट्रोल- डीजल की कीमतों को बढ़ाया गया है।