Rajasthan Breaking News: शहीद स्मारक पर कोविड सहायको का धरना आज 25वें दिन भी जारी, आज सीएमओ में होंगी बातचीत
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी में पिछले 25 दिनों से आंदोलन की राह पर चल रहे कोविड स्वास्थ्य सहायकों का धरना आज भी जारी है। कोविड सहायकों ने भीषण गर्मी में अनूठा प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षण किया है। शहीद स्मारक पर हजारों की तादाद में कोविड सहायको ने इस भीषण गर्मी में एकत्रित हो कर दोपहर में 2 घंटे धूप में खड़े रहकर सरकार का ध्यानाकर्षण किया है। इस प्रदर्शन और दिल्ली में सोनिया गांधी के पर्सनल सेक्रेटरी से मिलने के बाद आज सीएमओ में कोविड सहायक दल के प्रतिनिधियों का बुलाया गया है।
बीकानेर में पिकअप और कार में जोरदार भिडंत, हादसे में एक बच्चे सहित दंपति की मौत

आपको बता दें कि पिछले 24 दिन से चल रहे कोविड सहायको के धरना प्रदर्शन में कल भीषण गर्मी में अनूठा प्रदर्शन किया। शहीद स्मारक पर हजारों की तादाद में मौजूद कोविड सहायकों ने भीषण गर्मी के 42 डिग्री तापमान में दोपहर में 2 घंटे धूप में खड़े रहकर सरकार का ध्यानाकर्षण करते हुए प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान तीन कोविड सहायक महिलाओं की तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में ऑटो में दो महिलाओं को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद पहुंची 108 एंबुलेंस में एक अन्य महिला को ले जाया गया। जहां इस वक्त इन तीनों महिलाओं इलाज चल रहा है।
प्रदेश में मिशन 2023 का दंगल शुरू, कांग्रेस की यह रणनीति बीजेपी के तुष्टीकरण के आरोप का जवाब

वही, इस प्रदर्शन को देखते हुए सीएमओ ने आज कोविड सहायक दल को मिलने के लिए बुलाया है। आज करीब 10 सीएमओ में उनकी मुलाकात सीएम गहलोत से हो सकती है। ऐसे में आज कोविड सहायको के इस आंदोलन का निर्णायक दिन साबित हो सकता है। इससे पहले दिल्ली पहुंचे कोविड सहायको के दल ने 4 दिन का अल्टीमेटम देते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
