Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बीकानेर में पिकअप और कार में जोरदार भिडंत, हादसे में एक बच्चे सहित दंपति की मौत

 
Rajasthan Breaking News: बीकानेर में पिकअप और कार में जोरदार भिडंत, हादसे में एक बच्चे सहित दंपति की मौत

बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि बीकानेर में एक भीषण सड़क दुर्घटना की जानकारी सामने आई है। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हाइवे पर एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने वैगनआर कार को टक्कर मार दी है। थानाक्षेत्र के कितासर गांव के नजदीक हुए भीषण हादसे में पति-पत्नी और एक साल के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है।

मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने किया बीजेपी पर पलटवार, कहा— झूठ की मशीन बन गई बीजेपी

01

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि जयुपर के विद्याधरनगर के रहने वाले गजेन्द्र सिंह चौहान अपनी वैगनार गाड़ी से बीकानेर से जयपुर आ रहे थे। इनके साथ कार में इनकी पत्नी सूची और एक साल का बेटा भी था। तभी तरबूज से भरे पिकअप ने श्रीडूंगरगढ़ के पास कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार गजेन्द्र सिंह चौहान उनकी पत्नी और बच्चे की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आपणो गांव सेवा समिति के कार्यकर्ता की मदद से एम्बुलेंस के द्वारा तीनों के शव को अस्पताल में भिजवाया है।

राजधानी जयपुर में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, बीते 24 घंटे में 31 नए मामलों के साथ प्रदेश में 141 नए मरीज

02

पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर एक तरबूज से भरी पिकअप और वैगनआर कार में भीषण भिडंत हुई है। इस हादसे में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान जयपुर निवासी गजेंद्र सिंह उनकी पत्नी और बेटे के रूप में हुई है।

02

पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है। परिजनों की मौजूदगी में आज उनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों का सौप दिया जायेंगा।