Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस के विरोध में जयपुर में आज कांग्रेस का पैदल मार्च

 
Rajasthan Breaking News: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस के विरोध में जयपुर में आज कांग्रेस का पैदल मार्च

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड के मसले पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को को मिले ईडी के नोटिस सियासत को गर्मा रही है। आज पीसीसी की ओर से जयपुर में पीसीसी कार्यालय से जयपुर के ईड़ी दफ्तर तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। इससे पहले कल पीसीसी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव गौरव वल्लभ और गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें उन्होने कहा कि ना डरेंगे ,ना झुकेंगे और ना सहेंगे। उन्होने इसे केंद्र सरकार की राजनीतिक व्देष की भावना से प्रेरित कदम बताया है।

चूरू में कार और टैंकर में भीषण भिड़ंत, हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

01
आपको बता दें कि आजादी के पहले 1937 में तत्कालीन कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं और स्वाधीनता सेनानियों सरदार पटेल पंडित नेहरू, नरेंद्र देव सरीखे महापुरुषों ने नेशनल हेराल्ड अखबार की स्थापना की थी इस अखबार के जरिए अंग्रेजो के खिलाफ क्रांति की, आवाज बुलंद की जाती थी आजादी के बाद नेशनल हेराल्ड अखबार धीरे धीरे घाटे की ओर बढ़ता गया। जब सोनिया गांधी का युग शुरू हुआ तब कांग्रेस में नेशनल हेराल्ड को घाटे से उबारने के लिए कांग्रेस पार्टी ने 90 करोड़ का कर्ज दिया, अखबार ने इस कर्ज में से 67 करोड़ को अपने कर्मचारियों और अन्य मद में ही खर्च कर दिया। जिसके कारण एक बार फिर ये अखबार घाटे में आ गया और कर्ज नहीं चुका पाया। ऐतिहासिक को जीवित रखने के लिए कांग्रेस के नेताओं यंग इंडिया कंपनी लिमिटेड बनाई और इक्विटी के जरिए अखबार को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया। अनलिमिटेड कंपनी के कर्ताधर्ताओं में सोनिया गांधी और राहुल गांधी शुमार है और बीजेपी ने इसी को मुद्दा बनाया और लेन देन के मसले पर ईडी के नोटिस इसी कारण मिले है।

खाजूवाला में इंदिरा गांधी नहर में 13 साल की बच्ची का शव 50 घंटे बाद मिला, RD 573 के पास से किया शव को बरामद



नेशनल हेराल्ड मामले पर कल जयपुर पीसीसी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लव ने साफ कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने एक रुपया भी लिमिटेड कंपनी के नाम पर लिया नहीं, हेराल्ड ने कहा कि कर्ज हम चुका नहीं सकते है। यंग इंडिया लिमिटेड को 90 करोड़ का कर्ज इक्विटी में दिया,ये कानूनन गलत नहीं है, इसमें से आज तक प्रबंध समिति के एक सदस्य ने एक भी पैसा बाहर नहीं निकाला क्योंकि ये नोट प्रॉफिट फंड के तहत यंग इंडिया लिमिटेड है, एक पैसा बाहर नहीं निकला, कांग्रेस और कांग्रेस के एक भी नेता के पास नहीं गया,फिर किस बात का ईडी का नोटिस, भारत की आजादी का प्रतीक नेशनल हेराल्ड कांग्रेस इस अखबार को बंद नहीं होने देगी।

01
प्रदेश कांग्रेस के गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग है। एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि थ्री डी पर आधारित है बीजेपी का गवरमेंट मॉडल लेकिन नेशनल हेराल्ड पर ये थ्री डी मॉडल नहीं चलेगा, सरदार पटेल, पंडित नेहरू समेत महान नेताओं ने 1937 में की अंग्रेजों ने इस पर बैन लगाया। जब घाटे में ये अखबार चल रहा था, तब कांग्रेस ने 90 करोड़ अपनी ओर से दिया वो भी बुक्स में दिखाकर, 67 करोड़ तो कर्मचारियों के बकाया और वीआरएस में दिया, क्या पॉलिटिकल पार्टी किसी की कर्ज नहीं दे सकती है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने लिखा कोई भी पार्टी किसी को कर्ज दे सकती है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से आज इस देश भर में ईडी दफ्तरों पर प्रदर्शन किए जाएंगे।

02

राजधानी जयपुर में आज पीसीसी के निर्देशों के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी पीसीसी से अमरूदों के बाग के पास ईडी के दफ्तर तक लंबा पैदल मार्च निकलेगी। कांग्रेस ने ठाना है कि संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के खिलाफ सड़कों पर आकर जनता के बीच प्रदर्शन करना है। ईडी के द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नोटिस भेजने के विरोध में आज कांग्रेस देश व्यापी आंदोलन करेंगी।