Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: आरबीएसई आज घोषित करेंगा 10वीं बोर्ड रिजल्ट, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में....
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर आज घोषित करेंगा 10वीं बोर्ड रिजल्ट, इस प्रकार देखें अपना रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर आज 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है। बोर्ड के द्वारा आज दोपहर 3 बजे कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित किया जायेंगा। राजस्थान राज्य बोर्ड के लिए माध्यमिक बोर्ड परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर घोषित किया जाएगा।
नेशनल हेराल्ड के मसले पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को को मिले ईडी के नोटिस सियासत को गर्मा रही है। आज पीसीसी की ओर से जयपुर में पीसीसी कार्यालय से जयपुर के ईड़ी दफ्तर तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। इससे पहले कल पीसीसी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव गौरव वल्लभ और गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें उन्होने कहा कि ना डरेंगे ,ना झुकेंगे और ना सहेंगे। उन्होने इसे केंद्र सरकार की राजनीतिक व्देष की भावना से प्रेरित कदम बताया है।
प्रदेश के कई जिलों में मरनसून की दस्तक, मौसम विभाग का कई जिलों में तेज आंधी का किया अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक कोटा, बारां,सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी और आस पास के इलाकों में हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो जाने की उम्मीद है. कल से करीब आधा दर्जन जिलों में प्री मानसून ने दस्तक दी है। बीते कुछ घंटों में बांसवाड़ा में सबसे ज्यादा 115 एमएम बारिश दर्ज की गई तो वहीं उदयपुर के सलूंबर में भी 111 एमएम बारिश दर्ज की गई है। आज मौस्म विभाग ने कई जिलों तेज आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कांग्रेस के ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को बताया फर्जी
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। लेकिन भाजपा ने इस पर सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन रूपी सत्याग्रह को फर्जी बताते हुए कहा कि आज की कांग्रेस के फर्जी सत्याग्रह से असली गांधीजी भी स्वर्ग में हैरान हो रहे होंगे।
डूंगरपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, दंपति सहित बच्चे की हुई दर्दनाक मौत
डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र में कल देर शाम एक सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनके पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। दरअसल, पति-पत्नी और उनका बेटा बाइक पर अपने घर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे दंपति सहित बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर हो सकती बढ़ोत्तरी, कच्चे तेल के कीमतों आया बड़ा उछाल
कच्चे तेल की कीमतें दस साल के उच्च स्तर पर बनी हुई है, जिसकी वजह से एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की आशंका गहरा गई हैं। क्योंकि, कच्चे तेल के दामों में उछाल के बाद भारत को महंगे दामों पर कच्चा तेल खरीदना होगा, जिससे देश में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल महंगा हो सकता है। हालांकि, सोमवार को तेल कंपनियों ने लगातार 23वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।
राजस्थान भाजपा के किसान मोर्चा की ओर से आज दूदू में किसान सम्मेलन, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया होगे शामिल
राजस्थान बीजेपी के किसान मोर्चा की ओर से आज दूदू किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाने वालेा है। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया इस सम्मेलन में शामिल होगे। उन्होने दूदू में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों के पहुंचने का आह्वान किया है। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिणवा ने किसान चौपाल के माध्यम से कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे, तो कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष माधुराम चौधरी का फूल मालाओं के साथ साफा पहनाकर जगह-जगह स्वागत सत्कार किया है।
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेेंद्र राठौड़ का कांग्रेस पर हमला, जनता की आंखों में धूल झोकने का काम कर ही गहलोत सरकार
बीजेपी के उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार का अडानी प्रेम एक बार फिर जगजाहिर हो गया है। कांग्रेस को अडानी समूह फूटी आंख नहीं सुहाता है, लेकिन इसी के साथ पर्दे के पीछे डील कर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम राज्य सरकार में हो रहा है।
प्रदेश में पहली बार स्नातक और 12वीं स्तर की कई भर्तियों में समान पात्रता परीक्षा लागू करने की तैयारी
प्रदेश में पहली बार स्नातक व 12वीं स्तर की कई भर्तियों में समान पात्रता परीक्षा का पैटर्न लागू किया गया है। इसके जरिए स्नातक स्तर के 3 हजार और 12वीं स्तर के 17 हजार पदों पर नई भर्तियां प्रस्तावित हैं। कर्मचारी चयन बोर्ड ने सभी विभागों से भर्तियों की डिटेल मांगी है। सीईटी के जरिए होने वाली कई भर्तियों की अभ्यर्थनाएं बोर्ड को मिल चुकी हैं जबकि कुछ पदों की अभ्यर्थनाओं का इंतजार है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर सेहत के लिए जताई चिंता
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोरोना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोनिया गांधी को 2 जून को कोरोना हुआ था और हल्का बुखार और कुछ लक्षण थे। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी की सेहत को लेकर चिंता वक्त की है और ट्टीट किया है। सोनिया गांधी के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी कोरोना पॉजिटिव हो गयी थी। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।