Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: मिशन 2023 में विजय पाने के लिए बीजेपी अपने सांसदों को विधायक का लड़वा सकती चुनाव

 
Rajasthan Assembly Election 2023: मिशन 2023 में विजय पाने के लिए बीजेपी अपने सांसदों को विधायक का लड़वा सकती चुनाव

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में मिशन 2023 का चुनावी बिगल बज चुका है। जिसके चलते आगमी विधानसभा चुनावों को फतह करने के लिये बीजेपी एक नई रणनीति बनाने में जुटी हुई है। इसके तहत तकरीबन 18 सांसदों को विधायक का चुनाव लड़ाया जा सकता है। सांसदों को विधानसभा के चुनावी समर में उतारने के पीछे सियासत यह भी हो सकती है कि लोकसभा चुनावों में नए चेहरों पर दांव लगाया जाए। बीजेपी भली भांति जानती है कि राजस्थान में सत्ता मिलने के बाद लोकसभा का समर ज्यादा मुश्किल नहीं होगा लेकिन पहले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना बेहद आवश्यक है। चुनाव में एक ही रणनीति काम करती है और वह है जिताऊ कैंडिडेट को चुनाव में खड़ा करना। जिस पर अब बीजेपी ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।

अजमेर RPSC ने सब इंस्पेक्टर भर्ती शारीरिक दक्षता का परिणाम किया जारी, 25 अप्रैल तक जमा होंगे दस्तावेज

01

राजस्थान में अगले लोकसभा चुनाव को जीतने से पहले राज्य की बीजेपी की निगाहें आगामी विधानसभा में जीत हासिल करने की है। भारतीय जनता पार्टी ने अभी से बिसात बिछा दी है। पूर्वी राजस्थान के दौरे पर आकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जता दिया है कि बीजेपी भावी चुनाव को लेकर कितनी गंभीर है। तैयारी के इसी तिलिस्म के पीछे यह सामने आ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी अपने मौजूदा कुछ सांसदों को विधानसभा की चुनावी समर में उतार सकती है भारतीय जनता पार्टी के अभी राजस्थान में 25 लोकसभा सांसद और 6 राज्यसभा सांसद है। 2014 के लोकसभा चुनावों में राज्य की बीजेपी ने 100 फीसदी जीत के मद्देनजर कुछ विधायकों को सांसद का चुनाव लड़ाया था। इनमें प्रमुख नाम ओम बिरला, बहादुर सिंह कोली, सांवर लाल जाट और संतोष अहलावत शामिल है। यह चारों विधायक बाद में सांसद बने थे। पुराने फार्मूले को नवीन शेप में अपनाते हुये बीजेपी अब लोकसभा सांसदों को विधानसभा चुनाव 2023 में आजमाने का मन बना रही है।

जोधपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलर्स को लूटने की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

02

आपको बता दें कि वर्तमान में कोटा-बूंदी से बीजेपी सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सम्मानजनक पद पर है। ऐसे में ओम बिरला कोटा से विधायक पद के लिए लड़ सकते है। वर्तमान में श्रीगंगानगर-हनुमानगढ लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री निहाल चंद को रायसिंहनगर से विधानसभा का चुनाव लडवाया जा सकता है। निहाल चंद रायसिंहनगर से पहले भी विधायक रह चुके है। वर्तमान में भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली को वैर या फिर बयाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है। वर्तमान में बीकानेर से लगातार सांसद मोदी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को खाजूवाला, अनूपगढ़ अथवा सुजानगढ़ से विधानसभा के चुनावी समर में उतारा जा सकता है।